छत्तीसगढ़
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय सरकार ने बढ़ाया, 1 लाख कार्यकर्ताओं को मिलेगा फायदा
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सौगात देते हुए उनके मानदेय में वृद्धि की है. सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 5000 से बढ़ाकर 6500 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका को 2500 से बढ़ाकर 3250 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मानदेय राशि 3250 से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया है.
सरकार के इस फैसले से प्रदेश की आंगनबाड़ी में कार्यरत लगभग 1 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायक कार्यकर्ताओं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फायदा होगा. वर्तमान में 46660 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, इतनी ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं और 5814 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं. सरकार द्वारा की गई यह वृद्धि 1 जुलाई से लागू होगी.
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117