खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

किराना, डेली नीड्स और मोबाइल शॉप खुलते ही शहर के बाजार में उमड़ी भीड़, Grocery, daily needs and mobile shop opened, crowds gathered in the city market

नगर निगम के टीम ने की शारीरिक दूरी का नियम पालन करने की अपील
भिलाई / लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद आज किराना, डेली नीड्स व मोबाइल शॉप जैसे रोजमर्रा की जरुरतों से जुड़े व्यवसाय शुरू होते ही बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान नगर निगम की टीम पुलिस के साथ खरीदी के लिए बाजार पहुंचे लोगों से शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील लाउडस्पीकर के जरिए करती रही। वहीं पूर्वान्ह 11 बजे के बाद एक जगह पर व्यवसाय कर रहे फल व सब्जी वालों को चेतावनी देकर खदेड़ा गया।
6 अप्रैल के बाद आज भिलाई- दुर्ग के बाजार में स्थित किराना, अनाज, डेली नीड्स, मनिहारी, डिस्पोजल, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, मोबाइल फोन, फ्लावर शॉप, आटो पार्टस, हार्डवेयर प्लम्बिक व भवन निर्माण संबंधी सामग्री की दुकानें सुबह 11 बजे खुली। इन दुकानों के खुलते ही बाजार में खरीददारों की भीड़ उमडऩे लगी। खासकर किराना स्टोर्स और मोबाइल शॉप में बहुत अधिक भीड़ देखने को मिली। हालांकि 6 मई से गली मोहल्ले के किराना दुकानों को खोलने की अनुमति से लोगों को आंशिक राहत मिली थी। लेकिन आज बाजार के किराना दुकान खुलते ही लोग जरुरत का सामान खरीदने निकल पड़े।
बाजार में भीड़ दिखते ही नगर निगम की टीम स्थानीय थाने की पुलिस के साथ सक्रिय हो गई। लाउडस्पीकर के माध्यम से बाजार में मौजूद लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील लगातार की जाती रही। वैसे दुर्ग में कोरोना संक्रमण की भयावहता का सामना कर चुके लोग आज बाजार में सतर्क नजर आये। प्राय: हर कोई मास्क पहने हुए शारीरिक दूरी बनाकर खरीददारी करने में अपनी भलाई समझता रहा।
भिलाई के टाउनशिप, पावर हाउस स्थित लिंक रोड, सुपेला मार्केट सहित खुर्सीपार, भिलाई-3 चरोदा , कुम्हारी के सभी मार्केट में किराना व डेली नीड्स की दुकानें ग्राहकों से गुलजार रही। सुपेला के आकाशगंगा मार्केट में लंबे अंतराल के बाद मोबाइल शॉप सहित इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिकल्स आयटम  के शो रूम खुलने से रौनक बनी रही।
गौरतलब रहे कि प्रशासन ने 31 मई तक लॉकडाउन प्रभावी रखते हुए कुछ प्रतिबंधों के साथ सप्ताह के छह दिन व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित रखे जाने का फरमान जारी किया है। इसमें मंगलवर, गुरुवार व शनिवार को अनाज किराना, डेली नीड्स, मनिहारी, मोबाइल शॉप, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, भवन निर्माण सामग्री आदि की दुकान संचालित किया जाना है। जबकि सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को रेडीमेड कपड़ा सराफा, स्टेशनरी, गिफ्ट आयटम की दुकानें खोली जानी है। इन दुकानों को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खोले जाने का आदेश है। इसी कड़ी में फल व सब्जी का व्यवसाय पूरे छह दिन संचालित करने की अनुमति है। इसके लिए सुबह 6 से 11 बजे तक समय तय है। तय समय के बाद व्यवसाय करने वालों को निगम की टीम ने चेतावनी देकर बाजार से खदेड़ा है।

Related Articles

Back to top button