खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गृहमंत्री के क्षेत्र में डब्ल्यू एच ओ के कॉन्सेप्ट का जितेन्द्र साहू ने किया उदघाटन,Jitendra Sahu inaugurated the concept of WHO in the field of Home Minister

तालपुरी से हुआ प्रत्येक घर को सेनेटाईज करने का कार्य
रिसाली / कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रत्येक घर को सेनेटाइज करने का सुझाव दिया है। इस सुझाव को अमल करने का बीड़ा छत्तीसगढ़ मूर्तीकार, चित्रकार संघ ने उठाया है। दुर्ग जिले के प्रत्येक घर को सेनेटाइज करने का कार्य गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र से शुरू किया गया। मंगलवार को तालपुरी बी ब्लाक में नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने औपचारिक उद्घाटन किया। डब्ल्यू एच ओ के इस कार्य योजना को राजनांदगांव जिला में शुरू करने के बाद दुर्ग जिला में शुरू किया गया है। रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के 26000 से अधिक घरों को सेनेटाइजिंग करने के बाद ग्रामीण इलाको के घरों का सेनेटाइजिंग किया जाएगा। गृहमंत्री की मंशा अनुरूप प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित करने टीकाकरण व सेनेटाइज कार्य साथ-साथ चलेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने नारियल तोड़कर औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के एल्डरमेन कीर्तिलता वर्मा, पे्रमचंद साहू, अनूप डे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, समेत नगर पालिक निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर आदि उपस्थित थे।
6 लाख घरों का लक्ष्य छत्तीसगढ़ के मूर्तिकार, चित्रकार संघ के संरक्षक परम यादव ने बताया कि वे दुर्ग जिला के प्रत्येक गांव तक पहुंचेंगे और घरों को सेनेटाइज करेंगे। इसके लिए वे 6 लाख घरों का सेनेटाइज करने लक्ष्य रखा है। संवेदनशील क्षेत्र में पहले संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि टीम सेनेटाइज करने 12 से 13 टीम का गठन किया है। घर के बाहर और भीतर अलग-अलग मशीन से सेनेटाइज किया जाएगा। वे ऐसे क्षेत्र व वार्ड के घरों का पहले सेनेटाइज करेंगे जहां कोविड के मरीज अधिक है। 120 दिन में होगा पूर्ण संघ ने बताया कि एक वार्ड को सेनेटाइज करने 3 दिन का समय लगता है। आवश्यकता पडऩे पर वे टीम भी बढ़ाते है। अधिक से अधिक घरों को सेनेटाइज कर वे निगम क्षेत्र को 120 दिनों में सेनेटाइज करेंगे।

Related Articles

Back to top button