छत्तीसगढ़

आदेश के उल्लंघन पर महावीर मेटल्स एवं बर्तन दुकान पर 11 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही Mahavir Metals and utensils shop for breach of order 11 thousand rupees

आदेश के उल्लंघन पर महावीर मेटल्स एवं बर्तन दुकान पर 11 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही

आदेश के उल्लंघन करने वालो पर उड़न दस्ता दल द्वारा कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू

नारायणपुर, 18 मई, 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हु जिले के गणमान्य नागरिकों, व्यापारी संघो एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर 18 मई 2021 से 31 मई 2021 रात्रि 10ः00 बजे तक लाॅकडाउन लगाया गया है। आदेश के अनुसार सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लीनिक एवं पषु चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय मंे खुलने की अनुमति दी गयी है तथा षासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्य नियंत्रक रायपुर द्वारा निर्धारित समयावधि में खुलने की अनुमति दी गयी है। मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, नियमित सेनिटाईजेषन एवं भीड़-भाड़ नहीं होने देने की षर्त का कड़ाई से पालन कराने की अधीन, टोकन व्यवस्था के साथ अलग – अलग निर्धारित तिथियों में उचित मूल्य दुकानों को खोलने हेतु खाद्य नियंत्रक द्वारा पृथक से आदेष प्रसारित किया गया है।

जिला नारायणपुर अंतर्गत सभी प्रकार की दुकानों/प्रतिश्ठानों को सोमवार से षुक्रवार तक समय प्रातः 10ः00 बजे से षाम 5ः00 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी जाती है। दुकानदार/संचालक अपने प्रतिश्ठान में मास्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था स्वयं करेगा एवं फिजिकल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में उड़न दस्ता दल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। उड़न दस्ता के संयुक्त दल द्वारा निर्धारित समय के बाद तक दुकान खोलने पर आज महावीर मेटल्स एवं बर्तन दुकान, सोनपुर रोड पर 11 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि उड़न दस्ता दल द्वारा यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी, उन्होंने कहा कि शाषन के आदेशों का पालन करते हुए नियमित समय तक दुकानों का संचालन करे।

Related Articles

Back to top button