छत्तीसगढ़

3 दिनों के भीतर किसानों को खाद बीज व KCC लोन मिलना प्रारंभ हो नही तो किसानों द्वारा किया जाएगा उग्र आंदोलन –रवि चंद्रवंशीFarmers will start getting fertilizer seeds and KCC loans within 3 days or else the agitation will be done by the farmers – Ravi Chandravanshi

3 दिनों के भीतर किसानों को खाद बीज व KCC लोन मिलना प्रारंभ हो नही तो किसानों द्वारा किया जाएगा उग्र आंदोलन –रवि चंद्रवंशी

kunda कवर्धा/पंडरिया छेत्र के किसानों को कॉपरेटिव सेक्टर से मिलने वाली खाद बीज व KCC लोन की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कलेक्टर महोदय को सौपा गया।।

 

किसानों के हर सुख दुःख में तत्पर,छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि किसानों को कॉपरेटिव सेक्टर से मिलने वाली खाद बीज व KCC लोन की प्रक्रिया में कोरोना संक्रमण के कारण 2 महीने का विलम्ब हो चुका है।।जिसके चलते किसान अत्यधिक परेशान है क्यों कि आने वाले दिनों में मानसून नजदीक है जिसके पहले किसानों को काफी तैयारी करना पड़ता है।।

कलेक्टर से मुलाकात करते हुए ज्ञापन के माध्यम से यह अनुरोध किया गया है कि किसानों की समस्या जल्द जल्द दूर की जाए ,यदि ऐसा नही होता है तो किसान मजबूरी वस कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए आंदोलन करने मजबूर होंगे।।

हमारी बात रखने के पश्चात कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल उक्त विभागीय अधिकारी को बुलाकर प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिये हैं उम्मीद है आने वाला कल हमारे लिए अच्छा होगा।।

ज्ञापन सौंपते समय चेतन वर्मा, सुरेश साहू, राहुल चंद्रवंशी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button