आरुग चौरा के ऑनलाइन पटल पर हुआ राज्य स्तरीय डिजिटल कवि सम्मेलन
बेमेतरा:- इन दिनों कोरोना महामारी के चलते कई कार्यक्रम स्थगित है जिसके चलते कवियों ने भी अपना आयोजन गूगल मिट के माध्यम से संपन्न किया | पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ी भाषा में साहित्यिक रचनाओं के साथ प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका आरुग चौरा के पटल पर बीते शनिवार को एक नवीन कार्यक्रम के रूप में राज्य स्तरीय डिजिटल कवि सम्मेलन भाग एक गूगल मिट के माध्यम से सफल आयोजन किया गया | कार्यक्रम क़ी शुरुआत माँ शारदे क़ी जयकारे के साथ बलराम ठाकुर के द्वारा वंदना गायन के साथ प्रारम्भ क़ी गयी | जिसके बाद अतिथि के रूप में डॉ. रामवतार कश्यप (जनपद सदस्य/साहित्य प्रेमी) तथा वरिष्ठ साहित्यकार आरुग चौरा के सम्पादक श्री ईश्वर साहू आरुग को स्वागत के शब्दों के साथ नवाजा गया |
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रथम प्रस्तुति के रूप में सेमरिया, कबीरधाम से कवि कुलेश्वर जायसवाल ने अपनी बेहतरीन गीतों को प्रस्तुत कर समां बांध दिया | द्वितीय प्रस्तुति के रूप में घोंटवानी जिला दुर्ग से कवि टाकेश्वर सिन्हा ने अपनी कविताओं के माध्यम से कोरोना काल क़ी दिक्क़तों को उजागर किया जिसे ऑनलाइन जुड़े हुए श्रोताओं ने भी खूब पसंद किया | इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बोहरडीह, बेमेतरा से कवि विकास कश्यप ने अपनी व्यंग्य रचनाओं के माध्यम से नशे के विरोध में तथा बिगड़ते सियासी परिवेश पर कटाक्ष किया | अंतिम प्रस्तुति के रूप में थानखम्हरिया बेमेतरा से कवि बलराम ठाकुर जी ने कई विषयों पर अपनी गीतों क़ी प्रस्तुति दी | कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन तोरन , बेमेतरा से कवि हरीश पटेल हर द्वारा किया गया | अतिथि उदबोधन के रूप में डॉ रामवतार कश्यप जी ने आध्यात्मिक विषयों पर अपनी पंक्ति प्रस्तुत क़ी तथा कार्यक्रम के अन्त में कवि सुखदेव सिंह अहिलेश्वर द्वारा सभी कवियों को सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन क़ी घोषणा क़ी गयी |