महावीर सुविधा केंद्र के पदधिकारियों का हुआ चयन, Officers of Mahaveer Suvidha Kendra selected
दुर्ग / महावीर सुविधा केंद्र दुर्ग के शनिचरी बाजार कार्यालय में आज जैन समाज के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें महावीर सुविधा केंद्र के पदाधिकारियों का चयन किया गया। पदाधिकारियों का यह कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। महावीर सुविधा केंद्र दुर्ग क्षेत्र में स्वास्थ्य,चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी योजनाओं के विस्तार के लिए अपने पदाधिकारियों का चयन किया है जिसमे संयोजक ऋषभ देशलहरा अध्यक्ष महेंद्र दुग्गड,उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला महासचिव प्रकाश गोलछा,सह सचिव अजय श्रीमाल ,कोषाध्यक्ष दिलीप दुग्गड को मनोनीत किया गया साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गौतम कोठारी, कमलेश बैध ,भागचंद बोहरा, मुकेश आढतियां ,रितेश बुरड, पीयूष पारख ,सुमित बोथरा, प्रवीण भूतड़ा ,टीकम छाजेड़, संतोष भेड़गिचिया को शामिल किया गया। महावीर सुविधा केंद्र के सलाहकार सदस्य के रूप में चिकित्सा सेवा के लिए डॉ संजय गोलछा आर्थिक लेनदेन के लिए सीए हर्ष सांखला, आर्किटेक्ट सौरभ सुराणा विधिक सलाहकार विक्रम पारख अपनी सेवाएं देंगे तथा इस संगठन के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी नवीन संचेती को सौंपी गई है।