छत्तीसगढ़

चेम्बर ने ई पास फार्मूले को बताया अव्यवहारिक* *नियम में उचित संसोधन की मांग*चेम्बर ने ई पास फार्मूले को बताया अव्यवहारिक**नियम में उचित संसोधन की मांग Chamber told e pass formula impractical ** Demand for proper amendment to the rule *

चेम्बर ने ई पास फार्मूले को बताया अव्यवहारिक*
*नियम में उचित संसोधन की मांग*

*चेम्बर ने ई पास फार्मूले को बताया अव्यवहारिक*
*नियम में उचित संसोधन की मांग*

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने कवर्धा जिले में लागू किये गए ई पास के तरीके को अव्यवहारिक बताते हुए इसमे तत्काल संसोधन हेतु माननीय मंत्री महोदय मोहम्मद अकबर से आग्रह किया है ।
चेम्बर के प्रतिनिधि के रूप में दलजीत पाहुजा ने व्यापारियों के समस्या को मंत्री महोदय के सामने रखी ।
चेम्बर ने कहा कि प्रशासन की सोच अच्छी है मगर लागू करने का तरीका और फार्मूला व्यवहारिक नही है ,इसे सरल रूप में लागू किया जा सकता था

जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा , प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन, प्रदेश मंत्री सलीम हिंगोरा ने कहा कि ई पास के लिए बनाए गए पोर्टल में दिए फार्म को भरना सरल नही है और जिले के सभी नागरिक मोबाइल में उस फार्म को भर पाए ये सम्भव नही , छोटे वर्ग के अधिकांश काम काजी महिला पुरूष स्मार्ट फोन नही चलाते फिर वे ईपास कैसे बनाएंगे और घर से बाहर काम करने कैसे जाएंगे ।
दुकानदार अपना और अपने कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवा लेगा परन्तु ग्राहक से ईपास या कोरोना रिपोर्ट नहीं पाए जाने पर दुकानदार को आरोपी माना जायेगा ये बिल्कुल भी न्यायसंगत नही है ।
प्रशासन को ईपास के बजाय पूरे जिले के प्रत्येक ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग और वैक्सिनेशन में ध्यान देना चाहिए , चेम्बर में कहा कि ईपास जैसा फार्मूला राज्य में किसी जिले में नही है जबकि कवर्धा संक्रमण के मामले में काफी बेहतर स्थिति में है । प्रशासन को कवर्धा के व्यापारियों ने हर कदम में पूरा सहयोग प्रदान किया है और आगे भी करते रहेंगे , परन्तु कोई भी नियम व्यवहारिक और सभी वर्गों के हिसाब से अमल करने वाला ही बनना चाहिए

Related Articles

Back to top button