छत्तीसगढ़

ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन कवर्धा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ़ खान ने कवर्धा जिले में संगठन को विस्तार देते हुए जिले के उपाध्यक्ष पद पर बिलाल गांधी,और अफ़जल खान को नियुक्त किया

ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेसन कवर्धा का हुआ विस्तार

कवर्धा
ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन कवर्धा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ़ खान ने कवर्धा जिले में संगठन को विस्तार देते हुए जिले के उपाध्यक्ष पद पर बिलाल गांधी,और अफ़जल खान को नियुक्त किया।

वही सचिव के पद पर मोहम्मद गुलबशर को और विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी युवा वकील शीबा खान जी को दिया गया,जिले के मीडिया प्रभारी के पद पर रियाज अत्तारी को नियुक्त किया गया इन सभी को अध्यक्ष हनीफ़ खान जी ने उज्जवल भविष्य और निरन्तर लोगों की सहयोग करते रहने की आशा करते हुए मुबारक़बाद पेश की वही सभी फाउंडेसन के सदस्यों ने मुबारकबाद पेश किया।वही जिले के सरंक्षक गण शमीम खान जी ,शुभान हाशमी जी,अब्दुल सईद जी,इस्माइल खान जी ने और संभाग अध्यक्ष तौसीफ खान जी ने सभी को मुबारकबाद दिया और सभी को समाज के भलाई के लिए हमेशा हर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रयास करते रहेंगे। सरंक्षक शमीम खान जी ने कहा कि जिला अध्यक्ष हनीफ़ खान के नेतृत्व में निश्चित ही यह फाउंडेसन समाज की हित मे बेहतर से बेहतर कार्य करता रहेगा और सभी को उज्ज्वल भविष्य और सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को मुबारकबाद पेश करता हु।

Related Articles

Back to top button