छत्तीसगढ़

पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल सहित जिले के सभी भाजपा नेताओं ने किया केंद्र सरकार का प्रदेश में ‘किसानों को सम्मान निधि’ में 5,17,44,90,000 रुपये देने के लिए आभार

 

छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी के द्वारा बताया गया कि केंद्र के द्वारा छत्तीसगढ़ में इस महामारी के समय में मोदी सरकार द्वारा किसानों के सम्मान में छत्तीसगढ़ के 24,60,478 किसानों को 5,17,44,90,000 रुपये डी.बी.टी के माध्यम से प्रदान किया है यह बहुत ही सराहनीय है निश्चित रूप से राज्य सरकार के नाकामी के वजह से प्रदेश के किसान इस महामारी के दौर में आर्थिक तंगी से जूझ रहें है प्रदेश का हाल बहुत ही दुखद है किसी को भी सरकार चलाना नही आ रहा इस दौरान मोदी सरकार के द्वारा किसानों के हित में यह सौगात बहुत ही सहायक होगी पूरे प्रदेश की ओर से किसानों की ओर से मैं मोदी सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हुं

इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा छग के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल के द्वारा कहा गया कि छग में इस महामारी के दौर में किसानों के लिए यह सौगात बहुत ही सराहनीय है किसानों को आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी निश्चित रूप से राज्य सरकार नाकाम है भाजयुमो के द्वारा पूरे प्रदेश में घर पहुच अनाज सेवा व भाजयुमो डॉक्टर हेल्प लाइन के माध्यम से लोगो तक मदद पहुचाया जा रहा है इस सौगात के लिए मा प्रधानमंत्री जी का बहुत बहुत आभार

जिला भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष टार्जन साहू जी के द्वारा कहा गया कि केंद्र की यह योजना सराहनीय आये दिन किसानों के द्वारा समस्याएं आ रही है रोज कुछ न कुछ परेशानी हो रही है इस परिस्थिति में यह सौगात बहुत ही सुखद व आर्थिक तंगी को दूर करने में सहायक होगा

जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य आनंद वल्लभ ठाकुर जी के द्वारा कहा गया कि मोदी सरकार का यह सौगात बहुत ही सराहनीय छग पूरा किसानों का प्रदेश है इस महामारी के दौर में इससे किसानों को आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी यह बहुत ही सराहनीय है

जिला भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य अंकुश तिवारी जी ने कहा कि मोदी सरकार का यह सौगात बहुत ही सराहनीय है हम सब इसका स्वागत करते है इस घोर आपदा के काल राज्य सरकार के नाकाम परिस्थिति को समझते हुए केंद्र सरकार का यह सौगात किसान हित में सराहनीय है आर्थिक तंगी में यह किसानों को बहुत काम आएगा

भाजपा मारो मंडल अध्यक्ष परस वर्मा जी ने कहां की मोदी सरकार द्वारा यह सौगात बहुत ही सराहनीय है निश्चित रूप से नवागढ़ विधानसभा व पूरा छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश इस महामारी के दौर में यह बहुत ही सराहनीय है प्रधानमंत्री जी का बहुत बहुत आभार

भाजपा मारो मंडल महामंत्री दिनेश सोनी जी के द्वारा की यह सौगात बहुत ही सार्थक है इसका अभिनंदन राज्य सरकार का नाकाम समय में यह किसान हितैषी का परिचय देना व किसान हित में सुखद,किसानों को बहुत ही राहत व आर्थिक सहायता होगा

Related Articles

Back to top button