आरक्षक की संदिग्ध मौत बजरंग दल सेतगंगा व युवा संगठन ने की जांच की मांग Suspected death of constable Bajrang Dal Setganga and youth organization demanded investigation

आरक्षक की संदिग्ध मौत बजरंग दल सेतगंगा व युवा संगठन ने की जांच की मांग
युवा नेता हरिओम ठाकुर बजरंग दल संगठन संयोजक सेतगंगा मंडल ने ट्विटर पर ट्वीट कर माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ और सी म ओ, पुलिस प्रशासन छत्तीसगढ़,ताम्रघ्वज साहू,आईपीएस काबरा, आईपीएस डांगी, डीएम अवस्थी,IBC-24 News इन सभी को ट्वीट कर मदनपुर (मुंगेली) निवासी आरक्षक पुष्पराज सिंह की जांजगीर के सक्ती क्षेत्र में बिजली तारो में संदिग्ध मौत मामले में संगठन द्वारा मौत को संदिग्ध बताते हुए उच्च स्तरीय जांच कर सही तथ्य सामने लाये तथा
*क्या “विभाग में हो रहे शोषण” पर आवाज उठाना इतना गलत है.? कि जान गवानी पड़े!. आरक्षक पुष्पराज सिंह कि मौत का उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और आरक्षक पुष्पराज सिंह की फेसबुक आईडी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस पर उच्च अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जाता था अतः उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए