अब हिन्दू महासभा ने यह तय किया कि ,हिंदुत्व,राष्ट्रवाद, और मानवता के एजेंडे को ले कर राजनीति के माध्यम से देश और जनसेवा करना होगा
हिन्दू महासभा ने हमेशा राजनीति में भा ज पा को समर्थन किया लेकिन आज के परिवेश में हिन्दू महासभा ये कहने को मजबूर है कि राष्ट्र संचालक भा ज पा नेता अपने धरोहर हिंदुत्व और राष्ट्रवाद को बचाने में अक्षम है आज आवश्यकता है हिंदस्तान को सच्चे राष्टवादी ,,,हिन्दूवादी नेताओं की जिनका मूल मंत्र मानवता हो जो ,,ईमानदार,निष्ठावान,,देश के प्रति समर्पित लोगों की जरूरत है झूठ के बुनियाद पर शासन नही किया जा सकता आज तो लोग अपने ही राजनीतिक गुरुओं को सत्ता पाने के बाद दूध से मक्खी की तरह बाहर फेंक दे रहे हैं बिना विपक्ष के सरकारें नही चला करती ये बात समझना होगा।हिंदुत्व के नाम पर वोट लेकर सत्ता में काबिज लोगों पर से हिंदुओं का भरोसा टूटने लगा,,अखिल भारत हिन्दू महा सभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे एवम छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ठाकुर ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हिंदुत्व के नाम पर वोट लेकर सत्ता में काबिज लोगों पर से हिंदुओं का भरोसा टूटने लगा है
क्यूंकि देश का बागडोर किसके हाथ में देना है ये जनता तय करती है देश से विपक्ष को पूरी तरह समाप्त करने की बात सोचना ही एक गन्दे मानसिकता का परिचायक है इस वक्त पर वो दिवंगत महान नेता अटल बिहारी जी की याद आती है जिनके अंदर विपक्ष के अच्छे कार्यों की सराहना करने की हिम्मत थी जो लोकसभा में ये कहा था कि हमारे देश ने बीते 50 वर्षों में बहुत तरक्की किया है आज का नेता पूछता है कि 70 वर्षों में विपक्ष ने क्या किया है
अब हिन्दू महासभा ने यह तय किया ही कि अपने ,हिंदुत्व,राष्ट्रवाद, और मानवता के एजेंडे को ले कर राजनीति के माध्यम से देश और जनसेवा करना है क्योंकि देश अब पक्ष विपक्ष दोनों को नाकार रहा है एसे में एक शसक्त और ईमानदार देश और जनसेवक राजनीतिक पार्टी की आवश्यकता है
एक जुट होकर इस महामारी से निपटने कि सभी से निवेदन है कि प्रशासन के बताय नियमो का कड़ाई से पालन करें घर में रहे मास्क,,सेनेटाइजर का उपयोग करे केंद्र और राज्य की सरकारें ,,देश की जनता तीनो ही जिम्मेदार हैं इस है इस महामारी को विकराल बनाने में महामारी को भगाने में तीनों को सहभागिता निभानी होगी
हिन्दू महासभा अब पूरे देश में अपने सदस्यों को तैयार करेगा और राजनीति की ओर अपना कदम मजबूती से बढ़ाएगा
http://sabkasandesh.com/archives/113670
*अखिल भारतीय महासभा द्वारा कबीरधाम जिले में जिला अध्यक्ष के रूप में लोकप्रिय व्यक्ति श्रीअभिताब नामदेव को नियुक्त किया गया है, अब 3 दल के जिलाध्यक्ष बनने वाले जिले के पहले जिलाध्यक्ष बने*