कोरोना का दूसरा चरण बहुत ही खतरनाक सभी दल अपनी ओझी राजनीति छोड़ एकता के साथ सहयोग करें – शशिधरन
केशकाल। वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 कि दूसरा चरण जो वर्तमान में अपना कहर बढ़ता जा रहा है इस दुखद घड़ी में समस्त दल एवं संगठनों काे अपना ओझी राजनीति व बयान बाजी छोड़कर सभी जन मानस को एक मंच पर व एकजुट होकर एकता के साथ दुखद घड़ी में सामने आकर सहयोग करना चाहिए। उपरोक्त राय जनमानस को जागरुकता लाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार के शशीधरन संवाददाता केशकाल जिला कोडागांव छत्तीसगढ़ द्वारा अपना निजी राय वक्त करते हुए कहा है।
उक्तशय ने जनमानस को दिए इस संदेश में आगे कहा की वर्तमान में खौफ बना कोरोना महामारी प्रथम चरण से बहुत खतरनाक होने की जानकारी मीडिया एवं डॉक्टरो के सूत्रों से जनमानस को लगातार मिल रहा है। दूसरा चरण में जारी वर्तमान कोरोना काल में हमारे बीच के विभिन्न अच्छे-अच्छे व जवान लोगों अपना प्राणों की आहुति दे दिया है जो किसी का बेटा, बेटी, बहू, दमांद व माता पिता भी है। इस नाजुक परिस्थिति में सभी लोग अपना ओझी बयान बाजी छोड़कर एक जुट होकर एक साथ इस महामारी मे शासन द्वारा आदेश निर्देश का कडाई से पालन करते हुए सहयोग करने अपील किया गया है के. शशिधरन ने आगे कहा कि कोरोना महामारी कि दूसरे चरण पहले की कोरोना से अलग है तथा बहुत ही खतरनाक है, दूसरा चरण की इस महामारी के सभी शहर से लेकर ग्रामीण जन कोरोना रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए अनावश्यक रुप से घूमना फिरना बंद करने के साथ समाजिक दूरियां बनाकर मास्क लगाकर व सेनीटाईजर उपयोग करते हुए सभी जनता कोरोना वैक्सीन जरुर लगाने की अपील की है।