बढ़ने लगी दानदाताओ की भीड़ The crowd of donors started increasing

*बढ़ने लगी दानदाताओ की भीड़*
मुंगेली – प्रदेश भर में कहर बरपाते कोरोना ने हर तपके के लोगो को चपेट में लिया है,, चाहे बड़े से बड़ा उद्योगपति हो या फिर मध्यमवर्गीय परिवार कोरोना की मार से कोई नही बच पाया। कुछ समय पहले तक आक्सीजन की कमी से जहा कई परिवार अपनो से बिछड़ गए वही राजधानी सहित कई जिलो के श्मशान में मौत के बाद भी लोगो को कतारों में लगना पड़ा था,, किंतु विगत कुछ दिनों से दानदाताओ द्वारा लगातार आक्सीजन सिलेंडर दान करने का शिलशिला चल पड़ा है जो अपने साथ सवालों का पुलिंदा भी खड़े करने लगा है।
ज्ञात हो जहा बीते माह जिला अस्पताल में बनई कोविड सेंटर सहित नगर में संचालित अस्पतालों में आक्सीजन बेड की कमी का हवाला दिया जाता था, वही ऊची पहुच और रसूख दार लोगों को आसानी से मुहैया हो रहा था,, किंतु आज स्थिति नियंत्रण में आने के बाद अब ऐसे लोगो की भीड़ लगने लगी है जो दानदाता बन आक्सीजन सिलेंडर दान कर दानदाताओ के फेहरिस्त में शामिल होने लगे हैं ।
अहम सवाल – प्रदेश सरकार को आवश्यकता होने पर अति आवश्यक चीजो को अधिग्रहित करने का अधिकार होता है,, ऐसे में जब प्रषासन आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने में असमर्थ नजर आ रही है, वही दुसरी ओर ऐसे दानदाताओं को ये आक्सीजन सिंलेडर बडी मात्रा में सहज उपलब्ध होना अपने आप में एक अबूझ पहेली बन गई है।
कालोनाईजर बन रहे दानदाता – नगर में इन दिनो प्लाट काट कर बेचने वाले कालोनाईजरो के दानदाता बनने का सफर बढता जा रहा है, एक तरफ लोगो के सपनो के साथ खेलते ऐसे कुछ कालोनाईजर जिन पर प्रषासनिक कार्यवाही के नाम पर महज नोटिस जारी किया गया था, किंतु कागजी कार्यवाही के फेरे में फसे रहने के बाद उक्त नोटिस पर प्रषासन द्वारा क्या कार्यवाही की गई इसका आजतलक कुछ पता ही नही चल पाया, वही कालोनाईजर इन दिनों कोराना महामारी के समय दान देने वाली फेहरिस्त में शामिल होने लगे है, जिससे महामारी के समय किये गये उनके कार्यो पर प्रषासन की रहमत बनी रहे, जिसको देखते हुए लोगो के बीच चर्चा का विषय बनता जा रहा है।
मनीष नामदेव