जिला में शासन की आदेश के तहत तेन्दुपता संग्राहकों को नगद पारिश्रमिक भुगतान चालू
केशकाल वन मंडल में 16 समितियों में 04 समिति ठेकेदारी बाकी विभागीय
केशकाल (के.शशीधरन)@ तेन्दुपता सीजन वर्ष 2021 में तेन्दुपता संग्रहण कर्ताओं के पिछले वर्ष तक उनके बैंक खाता के माध्यम से उनके पारिश्रमिक भुगतान किया जा रहा था किंतु इस वर्ष 2021 को जिला कोडागांव में तेन्दुपता संग्रहण कर्ताओं को उनके पारिश्रमिक नगद भुगतान कराने हेतु जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा कोंडागांव द्वारा राज्य शासन के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला को ज्ञापन क्रमांक 98/2021 दिनांक – 13.05.2021 के माध्यम से जिला कोडागांव में निरंतर कोरोना संक्रमण व लाक डाउन के चलते तेन्दुपता पारिश्रमिक नगद भुगतान कराने हेतु मांग ज्ञापन भेजा गया था जिला कलेक्टर के उपरोक्त ज्ञापन पर राज्य शासन द्वारा कोंडागांव जिला के वन वासियों के गरीबी हालत व कोरोना संक्रमण को देखते हुए जन भावनाओ को देखते हुए राज्य शासन के वन मंत्रालय की प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ का आदेश क्रं. 2224/2021/10-2/ दिनांक 13/05/2021 को ही आदेश जारी करते हुए जिला कोडागांव एवं दंतेवाड़ा के तेन्दुपता संग्रहण कर्ताओं को उनके पारिश्रमिक नगद भुगतान कराने उपरोक्त आदेश राज्य शासन से जिला को प्राप्त के तहत केसकाल वन मंडल सहित जिला कोडागांव में संग्रहण कर्ताओं को संबंधित वनोपज प्रबंधक व पोषक अधिकारी एवं क्षेत्र जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समिति द्वारा प्रविष्ट कार्डो के सत्यापन अनुसार नगद भुगतान कराने का कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने की जानकारी वन मंडल केशकाल सूत्रों से प्राप्त हुआ है तेन्दुपता संग्रहण कर्ताओं को उनके पारिश्रमिक नगद भुगतान कराने के लिए क्षेत्रीय जनता ने क्षेत्र के विधायक व जिला कलेक्टर एवं राज्य शासन को धंयवाद ज्ञापित करते हुए कलेक्टर जिला कोडागांव का आभार व्यक्त की है।