छत्तीसगढ़

कोंडागांव जैसवाल गैरेज गोदाम मे लगी आग, कारणअज्ञात

कोंडागांव । आज सुबह सुबह कोंडागाँव मंडी परिसर में स्थित जैसवाल गैरेज गोदाम में आचनक आग लग जाने से अफार तफरी का माहौल देखने को मिला । गोदाम से अचानक उठाता धुँआ देखकर आसपास के लोगो ने इसकी सूचना जैसवाल गेरेज के मालिक को दी जो कि गोदाम के पीछे पास के घर मे रहते है । सूचना मिलते ही गोदाम के मालिक ने गोदाम पहुँचकर ताला खोलकर देखा तो गोदाम में रखे हुआ सामान में आग लगी हुई थी और आग लपटे उठ रही थी, तत्काल में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया फायर ब्रिगेड तो समय से नही पहुँच पाई लेकिन मंडी परिसर में स्थित आई टी बी पी केम्प के जवान सैकड़ों की संख्या में आग बुझाने पहुँच गयी और सभी जवानों की मदद से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया ।आगजनी की इस घटना में गैरेज के मालिक के अनुसार लगभग डेढ़ लाख का माल जल के राख हो गया है जिसमे की ऑटो पार्ट्स का सामान आग में जलाना बताया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी नही पता चल पाया है । आगजनी की इस घटना में जनहानी की कोई सूचना नहीं है । आई टी बी पी के जवानों ने अपने पूरी टीम के प्रयासों से एक बड़ी घटना को टाल दिया है उनका आग पर काबू पाने के लिए किया गया प्रयास सराहनीय है ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button