Uncategorized

*(ज़िला मुख्यालय में दैनिक अखबार से भरी टैक्सी में लगी आग, ड्राइवर की बाल- बाल बची जान, अखबार की प्रतियां सहित गाड़ी जलकर खाक)*

*बेमेतरा:-* ज़िला मुख्यालय में कल शनिवार को सवेरे अखबार छोड़ने वाले एक निजी वाहन में शॉट शर्किट से हुई आगजनी वाहन व उसमे लोडेड तीन प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के सारे प्रतियां जलकर खाक हो गयी।हालांकि इस घटना में वाहन चालक बाल बाल बचने में कामयाब हो गया।

जानकारी के मुताबिक घटना ज़िला मुख्यालय के प्रतापपुर चौक का है। जहाँ पर रोजाना की तरह रायपुर से कवर्धा के लिए तीन मुख्य दैनिक समाचार पत्रों को लेकर टैक्सी वाहन क्रमांक-CG09-JG8059 प्रतिदिन की तरह अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे ज़िला मुख्यालय स्थित घटनास्थल पर पहुंचते ही अचानक आग लग गयी। जिसके कारण टैक्सी में मौजूद बेमेतरा व कवर्धा ज़िला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रीय व नगरीय इलाकों में गिरने वाली समस्त प्रतियां व उनके बंडल आग के हवाले में वाहन सहित जलकर खाक हो गए।आग इतनी तेज व भयंकर रूप लेने लग गई थी कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित करना पड़ा।जिसके पश्चात दमकल विभाग की गाड़ियां एक घण्टे के बाद घटनास्थल पर पहुंची।जिससे वाहन के साथ अंदर मौजूद सारे अखबार जल चुके थे।जिसके बाद वाहन मालिक द्वारा सिटी कोतवाली बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।इस सम्बंध में वाहन मालिक गोगा सिद्धिकी ने बताया कि वाहन चालक प्रमोद वर्मा रोज की तरह राजधानी रायपुर से अखबारों का खेप लेकर बेमेतरा होते कवर्धा जाने के लिए रवाना हुआ। इसी दरमियान बेमेतरा में यह घटना घटित हुई।जिसमें वाहन में आग लगने से उसकी लपटों से वाहन व लोडेड अखबार जल कर खाक हो गया। जिसमे फिलहाल आग लगने के कारण का स्पष्ट नही होने से शॉट शर्किट को बताया जा रहा है,क्योंकि गर्मी में वाहनों में शॉट शर्किट होना आम बात है।फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।जिसमे आग लगने के असल कारण का पता चल पायेगा।

Related Articles

Back to top button