छत्तीसगढ़
महामाया रतनपुर कोविड सेंटर में आज से मरीज एडमिट होना शुरू मरीजो से परिजनो को बात करने के लिए हकीम मोहम्मद में मोबाइल फोन किया दान
महामाया रतनपुर कोविड सेंटर में आज से मरीज एडमिट होना शुरू मरीजो से परिजनो को बात करने के लिए हकीम मोहम्मद में मोबाइल फोन किया दान …..
रवि तंबोली कान्हा तिवारी—
महामाया रतनपुर कोविड सेंटर में जैसे आवश्यकता हो रही है लोग आवश्यकता के हिसाब से समान दान देते जा रहे है इसी कड़ी में आज कोविड-19 के मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए महामाया रतनपुर कोविड केअर सेंटर में परिजन मरीजो से बात कर सके और मरीजो को देख सके इसके लिए आज वार्ड 12 पार्षद हकीम मोहम्मद में एक मोबाइल फोन महामाया रतनपुर कोविड केअर सेंटर में दिया जिससे परिजन अपने मरीज की स्थिति परिस्थिति जान सके घर में बात कर सके यह बड़ी खुशी की बात है ।