पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कवर्धा मुस्लिम समाज के लोगो फोन कर दी Former MP Abhishek Singh called the people of Kawardha Muslim Society
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कवर्धा मुस्लिम समाज के लोगो फोन कर दी ईद की मुबारकबाद आप को बता दे आज ईदुल फितर जो मुस्लिम समाज के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है एकता भाई चारे का यह पर्व क्रोना के चलते प्रशासन की अपील जारी गाइडलाइंस के अनुसार आज ईद का पर्व मनाया जारहा है । आज इस मुबारक दिन में इकराम को फोन कर राजनांदगांव के पूर्व सांसद लोकप्रिय नेता श्री अभिषेक सिंह ने इकराम खान और परिवार वालो को मुबारकबाद दिया साथ ही श्री खान के माध्यम से मुस्लिम समाज को ईद के पावन पर्व की मुबारकबाद पेस किया साथ ही कवर्धा के जनता के लिए इस महामारी में लोगो को हर सम्भव मदद पहुचाने की बात कही ईद की मुबारकबाद मिलने पर इकराम खान ने पूर्व सांसद अभिषेक सिह जी को भी बधाई देते हुवे उनका अभार व्यक्त किया।
इकराम जानू बीजेपी
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP