नियमों की अवहेलना करने वाले 33 लोगों पर लगा 13300 रू. अर्थदण्ड जाने क्या है वो कार्य, Rs. 13300 imposed on 33 people who violated the rules. Know what the penalty is
छूट प्राप्त दुकानों में भीड़ न लगे निगम की मोबाइल टीम लगातार कर रही माॅनिटरिंग
भिलाईनगर / लाॅकडाउन में आम नागरिकों के जरूरतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ व्यवसायों पर आंशिक छूट दिया है! नियमों का उल्लंघन न हो इसकी लगातार माॅनिटरिंग निगम की मोबाइल टीम द्वारा किया जा रहा है। दुकानों पर भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए व्यवसासियों को समझाइश भी दिया जा रहा है। लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मोबाइल टीम का गठन किया गया है! जहां कहीं भी नियमों की अवहेलना की शिकायत मिल रही है निगम की टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रहे है। मुख्य बाजार एवं दुकानों के अतिरिक्त गली, मोहल्लों में घूम-घूम कर फल, सब्जी बेचने वालों पर भी नजर रखते हुए निर्धारित समय तक ही सामान का विक्रय हो इसके लिए नियमों का पालन कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है सभी लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करे, इसके लिए निगम प्रशासन हर संभव प्रयासरत है और दो पालियों में निगम क्षेत्र का सघन निरीक्षण करते हुए लाॅकडाउन के नियमों का पालन करा रही है। कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन की अवहेलना करने वालों पर भिलाई निगम नजर रखे हुए है। मोबाइल टीम नियमों की अवहेलना करने वालों से अर्थदण्ड वसूल रही है। आज टीम सुबह आकाशगंगा सब्जीमंडी, पाॅवर हाउस फल एवं सब्जी मंडी, मछली मार्केट, मटन मार्केट, जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड, गोल मार्केट, ओम शांति ओम चौक एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण किए और नियमों की अवहेलना करने वाले 33 लोगों से 13300 रूपये अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही किए। पाॅवर हाउस मार्केट का सघन निरीक्षण करते हुए बाजार में अनावश्यक घूमने वालों को वापस लौटाया गया ताकि भीड़ न लगे। मोबाइल टीम को देखकर कई दुकानदार भाग खड़े हुए तो कई दुकानदार शटर को अंदर से बंद कर दुबके रहे। लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन के लिए निकली मोबाइल टीम ने पिछले दो दिनों में विभिन्न स्थानों पर लोगों से जुर्माना वसूला इसमें राजेश लाल से 200 रूपए, जगमग होटल से 1000 रूपए, केपिटल केजी से 1000 रूपए, कृष्णा आर से 2000 रूपए, होटल संचालक से 1000 रूपए जोशी से 200 रूपए, छत्तीसगढ़ स्टोर्स से 1000 रूपए, राहूल से 200 रूपए, छोटू से 150 रूपए, दिलीप कुमार से 200 रूपए, भूवनेश्वर से 100 रूपए, राजेश से 200 रूपए, सुनील से 200 रूपए, रामकुमार सोनकर से 200 रूपए, सोनू चौहान से 200 रूपए, सोनू गुप्ता से 200 रूपए, भूषण से 200 रूपए, बाबू नन्द से 300 रूपए, रामप्रकाश से 500 रूपए, सूरज से 300 रूपए, संजय साव से 200 रूपए सहित 33 लोगों से 13300 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई।