खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अगले 4 दिन धमधा में गांव गांव लगेंगे स्वास्थ्य शिविर, धमधा प्लान अंतर्गत कोविड संक्रमण को नीचे लाने होंगे गहन प्रयास…………..

शिविरो के पूर्व व्यापक मुनादी और चिन्हांकन भी होगा
दुर्ग / कोविड संक्रमण के पूरी तरह रोकथाम के लिए अपनाए गए धमधा मॉडल अंतर्गत व्यापक स्वास्थ्य शिविरों का प्लान किया गया है। इन शिविरों के पूर्व व्यापक रूप से सर्विलेंस का कार्य हो रहा है। इनमें चिन्हांकित लोगों को स्वास्थ्य शिविरों में भेजा जा रहा है जहां व्यापक जांच की सुविधा है। एसडीएम श्री ब्रजेश क्षत्रिय ने बताया कि शिविरों का प्लान कर लिया गया है। व्यापक मुनादी भी कराई गई है। गांव में ही जांच हो जाने से आरंभिक समय मे ही केसेस को चिन्हांकित करने में मदद मिलेगी। विकसखंड धमधा के अंतर्गत आश्रित ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर एवं कोविड-19 तहत सैंपलिंग का कार्य 13 मई से 19 मई तक करने हेतु सेक्टर सुपरवाइजर को आदेश दिया गया है। शिविर स्थल ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी होगा और समय प्रातः 10ः30 से 2ः00 बजे तक होगा। 13 मई को ग्राम देवरी, ग्राम पेंड्री (राजपुर), ग्राम खपरी, ग्राम बिरेभाट, ग्राम पुरदा, ग्राम मुड़पार और  ग्राम पथरिया में शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 15 मई को ग्राम खिलोरकला, ग्राम घोठा, ग्राम पहरा, ग्राम अहेरी, ग्राम टेकापार, ग्राम बोरसी और ग्राम कोडिया में शिविर आयोजित किया गया है। 17 मई को ग्राम बरहापुर, ग्राम साल्हे(नवागांव), ग्राम मोहलाई, ग्राम वार्ड-07 अहिवारा बाजार चैक, ग्राम बिरेझर, ग्राम मुर्रा और ग्राम हरदी में आयोजित की गई है। 19 मई को ग्राम रहटादाह, ग्राम घोटवानी, ग्राम अहेरी, ग्राम माड़ियापार ,ग्राम सुरजीडीह, ग्राम  पिटौरा और ग्राम सोनेसरार में आयोजित किया गया है।

Related Articles

Back to top button