11 फरवरी क्या कहते है आपके सितारे

मेष -आज आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होगा,आप अपनें आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे. शरीर से सभी आलसपन दूर हो जायेंगे. किसी सच्चे मित्र से सहयोग मिलेगा, ईश्वर पर भरोसा रखें सभी कार्य सफल होंगे.
शुभ अंक – 4 शुभ रंग- पीलावृष- आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, मनचाहा फल की प्राप्ति होगी. मन में सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा. किसी बात को लेकर अपने परिवार के सदस्यों से मतभेद हो सकत हैं.
शुभ अंक – 8 शुभ रंग – नीला
मिथुन – शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ेंगे. शारारिक एवं मानसिक तनाव से मुक्ती मिलेंगी. मन आनंदमय रहेगा, नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. नई- नई जगहों पर जानें का अवसर प्राप्त होगा.
शुभ अंक – 5 शुभ रंग – पीला
कर्क – आज आपका किसी नए मेहमान से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा. अपनो के प्रति प्यार बढ़ेगी, कार्य के क्षेत्र में सभी योजनाओं पर अच्छे से कार्य कर सकेंगे. मन की सभी अभिलाषा पूरी होगी.
शुभ अंक – 9 शुभ रंग – नीला
सिंह – मेहनत और ईमानदारी से कार्यों में सुधार आयेगी. सामाजिक ज्ञान की प्राप्ति होगी, आपने से बड़े सगे संबंधियों से कुछ नए सीखने को मिलेगा. कार्यों के प्रति लगाव बढ़ेगा, मन शांत रहेगा.
शुभ अंक – 1 शुभ रंग – नीला
कन्या – रोजी- रोटी के क्षेत्र में काफ़ी तेज़ी से कामयाबी हासिल होंगे. पड़ोसियो से सहयोग मिलेगा. मन से सभी विकार दूर होंगे. गर्दन के दर्द से छुटकारा मिलेगी, बेवजह किसी कानूनी प्रक्रिया में न पड़े.
शुभ अंक – 5 शुभ रंग – सफ़ेद
तुला – आज आपका सारा कार्य पूर्ण होंगे. मनचाहा फल की प्राप्ति होगी, सभी मनोरथ सिद्ध होंगे. आस- पास में घटी घटना आपकों प्रभावित कर सकता हैं, अपने मन को शांत रखें. आर्थिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा. नई नौकरी का अवसर प्राप्त होगा.
शुभ अंक -3 शुभ रंग – हरा
वृश्चिक:- आज आप किसी कठिन कार्यों को करने में सफलता हासिल करेंगे. किसी नए संबंध में जुड़ने का अवसर मिलेगी. आपसी रंजिसों से बचें, बेवजह किसी दूसरे के झगड़ों से बचें.
शुभ अंक – 3 शुभ रंग – आसमानी
धनु – कई दिनों से कर रहे कार्यों में आज आपकों सफलता मिलेगी. रुके हुए कार्य में वृद्धि होगी. परिवार में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा, सुख की अनुभूति होगी. मानसिक तनाव से बचने की आवश्यकता है. व्यर्थ की बातों पर ज्यादा ध्यान न दें.
शुभ अंक – 6 शुभ रंग – नीला
मकर – नए कार्यों को करने में सफलता मिलेगी, किसी मित्र के सहयोग से बिगड़ा काम बन सकता है. किसी भी व्यक्ति से बात करते समय अपने शब्दों के उच्चारण पर ध्यान दें. वाद- विवाद से बचने की कोशिश करें.
शुभ अंक – 5 शुभ रंग – ब्लू
कुंभ – किसी बात को लेकर आपका मन थोड़ा उदास रहेगा. मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे, किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे.
शुभ अंक – 7 शुभ रंग – बैंगनी
मीन – आज आपकों जमीनी विवादों से छुटकारा मिलेगी, कई वर्षो से ग्रसित बीमारियों से छूटकारा मिलेगी. मन थोड़ा व्याकुल रहेगा , मानसिक तनाव से बचेंगे. आप अपनें काम के प्रति लगाव रखें. मन में सोचा गया सारा कार्य पूर्ण होगा.
शुभ अंक – 4 शुभ रंग – काला