पिथौरा में रोज 125 जम्बो सिलेंडर की ऑक्सीजन क्षमता के बराबर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन Pithora will produce oxygen equivalent to the oxygen capacity of 125 jumbo cylinders daily.
स्वप्निल तिवारी
पिथौरा में रोज 125 जम्बो सिलेंडर की ऑक्सीजन क्षमता के बराबर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन ।
Covid काल में जहा देश में कुछ दिन पूर्व आक्सीजन की कमी ने स्वास्थ्य विभाग व मरीजों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा था जिसके बाद छत्तीसगढ़ में 14 आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी मिली थी जिसमे महासमुंद जिले के पिथौरा को भी शामिल।किया गया था। जिसके तहत ( सीएचसी ) में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किए जाने को शासन से मंजूरी मिली है। ऑक्सीजन प्लांट मशीनें जल्द होगी इंस्टाल, 30 बेड पर पाइप लाइन के जरिए पहुंचेगा ऑक्सीजन। जिसका निर्माण छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन (सीजीएमएससी) द्वारा किया जाएगा।
इस ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट से रोज 125 जम्बो सिलेंडर की ऑक्सीजन क्षमता के बराबर मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। यानी कि प्रतिदिन लगभग 6000 लीटर ऑक्सीजन बनाने का स्वास्थ्य विभाग का अपना प्लांट होगा। प्लांट प्रेशर स्विंग ऐड्सॉप्र्शन (पीएसए) सिस्टम पर है। ताकि साँस की तकलीफ से पीड़ित मरीजों को समय पर मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत पूरी हो सके। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे ने बताया कि जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। प्लांट से वार्ड तक पाइप लगाकर सप्लाई होगी, इसके उपरांत सिलेंडर से ऑक्सीजन देने का काम बंद हो जाएगा। पाइप लाइन के जरिए प्लांट से 30 बेडों पर मरीजों को 24 घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। चालू माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग का जिले में यह अपना पहला आॅक्सीजन प्लांट होगा।