कोरोना को लेकर पब्लिक अफवाहों से सावधान सभी लोग वैक्सीन लगवाएं- डॉ मनीष मंडावी
धनोरा में 13 मई को लगे 119 लोगों को वैक्सीन
धनोरा/केशकाल (के शशिधरण)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कोडागांव जिले के समस्त विकासखंडो के नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लॉकडाउन के उपरांत भी कोरोना संक्रमण फैलाव को लेकर पूरे शासन एवं प्रशासन मे खलबली मचा हुआ है इसका रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन का कार्य जोरों पर है इस अभियान के अंतर्गत ब्लॉक केसकाल के धनोरा स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी इस अभियान के लिए सतत प्रयासरत है इस संबंध में डॉ मनीष मंडावी ने बताया कि लोग अब भी किसी अफवाह में जी रहे हैं टिका पूर्णतः सुरक्षित है अपनी बारी आने पर टिका अवस्य लगाए इसके कोई भी साइड इफेक्ट नही है।
ज्ञात हो कि एक तरफ पूरा देश जहाँ कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वही इसके रोकथाम के लिए टिकाकरण का काम भी जोरो से चल रहा है पूरा स्वास्थ्य आमला लोगो को प्रतिरचित करने में लगा हुआ है वही आज धनोरा छेत्र में 18 से 44 के उम्र के लोगो को टिका लगाया गया दो दिन के तैयारी के उपरांत आज दिनांक 13 मई2021 को हायर सेकेंडरी स्कूल धनोरा में 119 लोगो को कोवेक्सिन की डोज दी गई जिसमें एपीएल, बीपीएल कार्डधारकों एवं फ्रंटलाइन वर्कर, अंत्योदय के अंतर्गत आने वाले सभी हितग्राहियों को टिका लगाया गया।टिकाकरण के पूर्व स्वास्थ्य विभाग के टीम ने एक दिन पहले ही माइक लगाकर गांव गांव प्रचार भी किया गया था जिसका असर देखने को मिला एक दिन में ही 119 लोगो को टिका लगना छेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है आज के 18 से ऊपर वालो के टीकारण में डॉक्टर मनीष मंडावी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, वी एल सोरी, साथ ही छेत्र के आर एच ओ सुधीर कश्यप का विशेष टीम को योगदान रहा एपीएल काउंटर पे राकेश बुवार्य, बीपीएल काउंटर पे फडीन्दर साहू, फ्रंटलाइन काउंटर पे पुनीत कड़ियाम, अन्तयोदय काउंटर पे पुनाराम नेताम और परामर्श काउंटर पे डॉक्टर ज्योति दुग्गा और संत मरापी चेकअप कर हितग्राहियों को काउंटर तक पहुचा कर लोगो को टिका लगवाए। क्षेत्र के आरएचओ सुधीर कश्यप और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर वीएल सोरी ने बताया कि एक दिन पहले के प्रचार प्रसार का असर है कि एक दिन में इतने लोग आ कर टीका लगवाए आगामी समय मे भी इसी प्रकार से प्रचार प्रसार हुआ तो टारगेट अवश्य ही पूरा होगा।