पत्रकार को कलेक्टर द्वारा अनापेक्षित व्यवहार को लेकर पत्रकारों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए कलेक्टर दिशा निर्देश जारी करने की मांग
केशकाल (के शशिधरण)। जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा द्वारा दिनांक 10 मई 2021 को केशकाल आगमन व बसस्टैंड के कोविड सेंटर कि निरीक्षक दरमियान मोहम्मद असलम भाई वरिष्ठ पत्रकार दैनिक देशबंधु केशकाल घटनास्थल बस स्टैंड में कवरेज करने पहुंचने पर कलेक्टर द्वारा मो. असलम को अनापेक्षित व्यवहार से कुछ आक्रोशित पत्रकारों की तरफ से असलम भाई के साथ हुई घटना को लेकर केशकाल में बैठक कर घटना की घोर निंदा किया गया था। तत्पश्चात सभी पत्रकारों ने इस मामले को लेकर कलेक्टर जिला कोडागांव के नाम से एक ज्ञापन एसडीएम केसकाल को सौंपा गया है। कलेक्टर के नाम से एसडीएम केशकाल को प्रेषित मांग पत्र में पत्रकारों ने मांग किया गया है कि पत्रकारों द्वारा समाचार प्रकाशन केवल पीआरओ कोंडागांव से प्राप्त समाचारों को ही उठाना है क्या या केशकाल क्षेत्र के पत्रकारों को अपने क्षेत्र में हो रहे घटना क्रमों की समाचार प्रकाशित करने का स्वतंत्रता है कि नहीं पत्रकारों ने कलेक्टर से मांग किया है कि पत्रकारों के लिए समाचार के लिए दिशा निर्देश जारी करने का मांग किया है।