खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहर में सफाई के साथ ही सफाई कर्मियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें-महापौर, Along with the cleanliness in the city, take care of the safety of the cleaning workers as well – the mayor

दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर शहर की सफाई के साथ ही शहर में स्थित नाला, नालियों, तालाबों की सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देश दिये । उन्होंने कल से ही मेरे द्वारा सफाई कार्य का निरीक्षण किये जाने की बात कही । बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, अमित देवांगन सहित अन्य उपस्थित थे । कर्मचारियों को सुरक्षा कीट उपलब्ध करायें
बैठक में महापौर ने बताया आगामी दिनों में बारिश प्रारंभ हो जाएगी। नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा कर सकें । इसके लिए उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षा किट के रुप में गमबूट, जैकेट, ग्लोब्स आदि सामाना दिया जावे। उन्होंने कहा शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जावे। शहर में स्थित प्रतिक्षालयों की नियमित सफाई अवश्य करायें- बैठक में महापौर ने कहा नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के अनेक प्रमुख मार्ग में यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कराया गया । वहॉ की नियमित सफाई नहीं हो रही है। अत: प्रतिक्षालयों की नियमित सफाई अवश्य करावें । साथ ही सप्ताह में एक बार पानी से धुलाई करें । बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा आने वाले दिनों में मच्छर उन्मूलन के कार्य हेतु टेमीफॉस दवाई की आवश्यकता होगी अत: उसकी व्यवस्था करें । साथ ही शहर में कचरा एकत्र करने हैण्ड कचरा डिब्बा की भी संख्या बढ़ाया जाए।

Related Articles

Back to top button