अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे पर विधायकए महापौर ने 25 नर्सों का किया सम्मान, MLA Mayor honors 25 nurses on International Nurses Day

दुर्ग / अंतर्राष्टीय नड्डर्स डे पर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने दुर्ग में सेवा देना वाले 25 नर्स बेटियों का सम्मान कर उनके कार्यो को सराहा । इस अवसर पर नर्स बेटियों से केक कटवाकर उन्हें कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद और नर्स डे की बधाई दीे । इस मौके पर उपस्थित सभापति राजेश यादवए पार्षद स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखरए सुश्री श्रद्धा सोनीए एल्डरमेन अजय गुप्ता सहित उपस्थित लोगों ने सेवा की भूरी.भूरी प्रशंसा कर उन्हें बधाई दिये। विधायक श्री वोरा ने शहर की बेटियों को बधाई देते हुये कहा आप लोगों की जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं । आज नर्स डे के मौके पर हम 25 नर्स बेटियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। इस आशा के साथ कि आगे भी आप लोगों की सेवा की सुविधा शहर को प्राप्त होगी । इस अवसर पर महापौर बाकलीवाल ने कहा आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे है । जो हमारी नर्स बेटियोंं ने नर्स के रुप में कोविड.19 के समय पूरे डे? वर्ष से उल्लेखनीय कार्य किये । जिसमें टेस्टिंगए ट्रेसिंगए ट्रीटमेंट आदि में सराहनीय कार्य कर उपलब्धि पाई हैं। दुर्ग की जनता आशा करती है कि इन बेटियों की सेवा से बहुतों को जीवन प्राप्त हुआ है जो भविष्य में भी इसी प्रकार की सेवा हमें प्राप्त होगा। सम्मान कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस महासचिव संदीप वोराए सीटी प्रोग्राम आफिसर संजीव दुबेए मनेन्द्र साहूए आरण्केण् सिम्हालियाए के अलावा सम्मानित बेटी नर्स निकिता मिलिंद ज्योति निर्मलकर सुमन यादव शिल्पा देशमुख विकास यादव व अन्य उपस्थित थे ।