शिवसेना के नाम पर भ्रम फ़ैलाने वाले व्यक्ति पर विधिसम्मत कार्यवाही करने ज़िला अध्यक्ष ने ज़िला दंडाधिकारी व नगर पुलिस निरीक्षक से किया आग्रह शिवसेना के नाम पर भ्रम फ़ैलाने वाले व्यक्ति पर विधायिका कार्यवाही करने ज़िला अध्यक्ष ने ज़िला दंडाधिकारी और नगर पुलिस निरीक्षक से किया अनुमति
शिवसेना के नाम पर भ्रम फ़ैलाने वाले व्यक्ति पर विधिसम्मत कार्यवाही करने ज़िला अध्यक्ष ने ज़िला दंडाधिकारी व नगर पुलिस निरीक्षक से किया आग्रह
जगदलपुर / शिवसेना । जगदलपुर नगर के एक सार्वजनिक वाट्सएप ग्रुप “क्लीन गंगा मुंडा” पर पर दिनांक 10 मई 2021 को यह दावा करते संदेश जारी किया गया था कि गैर भाजपा राजनैतिक दल गैर राजनैतिक संगठनों और मिडीया द्वारा टीकाकरण पर विरोध किया गया। इस संदेश में शिवसेना के नाम का उल्लेख करते हुए ग़लत जानकारी फ़ैलाते हुए जनता में भ्रम उत्पन्न किया जा रहा हैकि शिवसेना द्वारा टीकाकरण के संबंध में 27 बार विरोध किया गया है।
गौर तलब होकि इस वाट्सएप ग्रुप पर शिवसेना के ज़िला अध्यक्ष अरुण पाण्डेय् भी हैं, अतः इसकी जानकारी लगने पर तत्काल देश को लोकसभा में 18 व राज्यसभा में 04 इस तह कुल 22 सांसदो की उपस्थिति रखने वाली शिवसेना पार्टी के वर्तमान बस्तर ज़िला अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने उक्त वाट्सएप ग्रुप पर ही संदेश प्रचारित करने वाले व्यक्ति को उन्हें 48 घण्टो में अपने संदेश में किये दावों की पुष्टि करने का आग्रह भी किया साथ ही समस्त घटना की जानकारी शिवसेना प्रदेश कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों को दिया।
जिसपर 48 घण्टे के उपरांत भी उक्त संदेश को भेजने वाले महोदय ने किसी प्रकार से अपने सन्देश में बताई बातों की पुष्टि नही किया है। देशभर में समाज़कार्य कर रही #शिवसेना को बिना किसी आधार के बदनाम करने की साज़िश के कारण उक्त व्यक्ति के नाम पर शिवसेना प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार आईटीएक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज़ कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है, तथा इसकी जानकारी महाराष्ट्र में भी प्रेषित करने की बात कही गई है।
जानकारी सर्वविदित होकि उक्त वाट्सएप ग्रुप के एडमिन जगदलपुर नगर पालिक निगम के माननीय आयुक्त श्रीमान प्रेम कुमार पटेल जी व जनसंपर्क अधिकारी श्रीमान सुमित महापात्रा जी हैं। अतः इस घटना में आगे किसी तरह की कार्यवाही में उनसे सहयोग की अपेक्षा के साथ शिवसेना ने उनसे निवेदन भी किया है।
इस घटना व सूचना के बाद ही वाट्सएप ग्रुप के एडमिन व नगर पालिकनिगम के आयुक्त श्रीमान प्रेम कुमार पटेल जी ने वाट्सएप ग्रुप में संदेश भेजने की प्रक्रिया में भी बदलाव करते हुए “ऑनली एडमिन” कर दिया है।
शिवसेना के ज़िला अध्यक्ष अरुण पाण्डेय् ने बताया कि इसी तरह का संदेश उसी दिन देशभर में विभिन्न वाट्सएप ग्रुप पर शेयर किए गए थे। इससे यह साफ़ होता हैकि कुछ विशेष दल के लोगों द्वारा वाट्सएप यूनिवर्सिटी की डिग्री हासिल करने व शिवसेना सहित अन्य राजनैतिक दलों, देश के प्रसिद्ध मीडिया घरानों, अन्य राजनैतिक दलों के नाम का उल्लेख करते हुए और समाजसेवकों को बदनाम करने के उद्देश्य मात्र से यह घृणित कार्य किया गया है। उन्होंने जानकारी दिया हैकि ऐसे कुछ प्रमाण शिवसेना द्वारा संग्रहित कर लिए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता आने पर जांच अधिकारी को प्रस्तुत किया जावेगा। शिवसेना द्वारा जगदलपुर कोतवाली के प्रभारी श्रीमान एमन साहू महोदय जी व ज़िला दंडाधिकारी श्रीमान रज़त बंसल जी को इस मामले में संज्ञान लेकर जांच आरंभ करने व दोषी व्यक्ति के विरुद्ध विधीसम्मत कार्यवाही करने का अनुग्रह करने के साथ ही यदि किसी जन सामान्य को इस विषय पर कोई सुझाव देना हो उनके विचारों का स्वागत किया गया है।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP