छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस्पात नगरी में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

शारीरिक और मानसिक विकास हेतु आवश्यक है खेल-ईडी सिंह

????????????????????????????????????

लगभग 22 सौ छात्रों ने लिया विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण

अच्छे खिलाडिय़ों को और प्रेक्टिस कराकर राज्य और नेशनल लेबल का बनाया जाता है खिलाड़ी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, साँंस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा 11 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न 22 खेलों के लगभग 2165 प्रतिभागियों ने पूरे एक माह तक अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ खेल की बारीकियों को 121 उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षकों से सीखा।

बुधवार 12 जून को पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 के बास्केटबॉल ग्राउंड में एक माह तक चले इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ विभाग) पी के घोष एवं उप महाप्रबंधक, प्रभारी कार्मिक  एस के साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समापन समारोह में क्रीड़ा, सांँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँं विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक एस आर जाखड़, कनिष्ठ अधिकारी अभिजीत भौमिक सहित विभिन्न खेलों के प्रतिभागी एवं प्रशिक्षक, शिक्षा विभाग के पीटीआई, विभागीय कर्मचारीगण एवं अन्य खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।                          कार्यक्रम के प्रारंभ में उप महाप्रबंधक, प्रभारी कार्मिक एस के साहू ने अतिथियों एवं उपस्थितों का स्वागत करते हुए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर पर विस्तृत प्रकाश डाला।

उल्लेखनीय है कि इस खेल प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न 22 खेलों में नगर के 35 केंद्रों पर लगभग 121 प्रशिक्षकों द्वारा करीब 2165 छात्र/छात्राओं को 11 मई से 12 जून तक प्रशिक्षण दिया गया। इन्हीं बालक/बालिका प्रतिभागियों में से प्रतिभावान खिलाडिय़ों को चयनित कर एवं विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर संयंत्र की ओर से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर भी मुहैय्या कराया जाता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि बीएसपी सदैव खेल के विकास हेतु तत्पर रहता आया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु खेल भी शिक्षा के अलावा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर ही एक ऐसा  मंच है, जहाँ पर बच्चे अपने इच्छित खेल की बारीकियों को दक्ष प्रशिक्षकों से प्राप्त कर सकते हैं। इसी मंच से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर संयंत्र, राज्य और राष्ट्र को नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने संयंत्र के खेल विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न खेल गतिविधियों की सराहना की तथा इन प्रयासों को संयंत्र प्रबंधन द्वारा आवश्यक सुविधाएँ निरंतर प्रदान करवाने में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समस्त प्रतिभागियों को शिविर में भाग लेने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही उन्होंने इस वर्ष 24 जनवरी, 2019 को आयेजित सेल स्थापना दिवस दौड़ के पूरे सेेल स्तर पर घोषित विजेेताओं (कक्षा 6 वीं तक बालक वर्ग में साई कुमार रजक एवं बालिका वर्ग में कु. तीषा को रुपये 3000/- प्रत्येक एवं पुरूष वर्ग में श्री रंग बहादुर पटेल एवं महिला वर्ग में कु. तेजस्वरी साहू को रुपये 5000/- प्रत्येक) को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके पश्चात समारेाह के अंत में मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा गुब्बारा उड़ाकर शिविर के समापन की घोषणा की गई।

———

Related Articles

Back to top button