खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
श्रीराम जन्मोत्सव समिति लोगों को बांट रही है राशन और भोजन, Shri Ram Janmotsav Samiti is distributing ration and food to the people
भिलाई / श्रीराम श्रीराम जन्मोत्सव समिति कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर है। समिति के सदस्यों द्वारा गत 8 दिनों से जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय जी एवं शाखा प्रभारी श्री विनोद सिंह जी स्वयं विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें सूखा राशन वितरीत किया। इस पुनीत कार्य में समिति के युवा सदस्य रेहान अहमद, मो. आसिफ, सोहेल खान, जोनाथन जोना, रुखमंगत राव (चिन्ना ), राहुल भोंसले, गोल्डी सोनी, अजहर, गुरप्रीत सिंह वाधवा, रोहन सिंह, पिंटू जाल, जयंत मेश्राम, छविलाल, कमल, वाय अभिषेक, वरूण सिंह लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं। समिति सभी सदस्यों का अभिनंदन करती है।