लॉकडाउन में धान का प्रथम किस्त किसानों के लिए होगा वरदान साबित – नीलू चंद्रवंशी First installment of paddy in lockdown will be boon for farmers – Neelu Chandravanshi
*लॉकडाउन में धान का प्रथम किस्त किसानों के लिए होगा वरदान साबित – नीलू चंद्रवंशी*
कवर्धा :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी एवं केबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई से कृषकों का खरीफ फसल वर्ष 2020 की धान की बोनस का प्रथम किस्त दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मोहम्मद अकबर जी को बधाई दी है, आगे नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस भयंकर त्रसादी में कृषकों को मिलने वाले बोनस, किसानों के लिए वरदान साबित होगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सही समय में छत्तीसगढ़ के लाखों कृषकों को उनके हक की राशि जमा पूंजी को इस संकट के समय में सहायता बनाकर देने का निर्णय लेकर किसानों को जरूरत के समय सहायता स्वरूप प्रदान की है
जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों के साथ संकट मोचन बनकर मुख्यमंत्री हमेशा खड़े नजर आए हैं सरकार बनते ही पहला फैसला किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ उसके बाद किसानों को प्रति क्विंटल ₹25000 धान की कीमत जैसे अहम फैसले लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसान हितेषी सरकार है साबित कर चुके हैं, हालांकि इन फैसलों में अड़ंगा डालते हुए केंद्र के भाजपा के मोदी सरकार ने बार बार कोशिश किया की किसानों को धान की कीमत 2500 रुपय प्रति क्विंटल ना मिले सके, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने यह ठान लिया था कि किसानों को 2500 रुपय प्रति क्विंटल की राशि जरूर देंगे इसी वजह से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत करते हुए समर्थन मूल्य से ऊपर की राशि देने का फैसला किया उन्होंने 21 मई 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की प्रथम किस्त दिया जाएगा इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP