छत्तीसगढ़

शिक्षक भी है कोरोना योध्दा फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करे भूपेश सरकार…..अनुभव तिवारी

शिक्षक भी है कोरोना योध्दा फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करे भूपेश सरकार…..अनुभव तिवारी

सबका सँदेश कान्हा तिवारी–

जांजगीर -कोविड 19 के संक्रामक दौर मे शिक्षा विभाग के अधिकांश कर्मचारीयो की ड्यूटी जिले के चेक पोस्ट से लेकर पाजीटीव मरीजो के कान्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य तक लगाया गया है जिससे हमारे हजारो शिक्षक प्रति दिवस संक्रमित हो रहे है राज्य सरकार को शिक्षक संवर्ग के इस कार्य को फ्रंटलाइन कोरोना वारीयर्स के कार्यरूप मे परिणित मानकर कोरोना वारीयर्स का दर्जा देते हुए पचास लाख बीमा के साथ ही प्राथमिकता के रूप मे कोवैक्सीनेशन के लिए प्राथमिकता देनी चाहिए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने राज्य के भूपेश सरकार से यह मांग की है श्री तिवारी ने आगे बतलाया की शिक्षक संवर्ग को प्रदेश मे ना ही बीमा सुविधा का लाभ मिल रहा हौ और ना ही पीपीटी किट विभाग व्दारा मुहैया कराया जा रहा है जिससे अपनी जान तो जोखिम मे डालकर शिक्षक कोविड 19 मे कार्य कर रहे है बिना सुरक्षा उपाय के शिक्षक आए दिन संक्रमित हो रहे है जो कि अत्यंत चिंताजनक है नवीन शिक्षक संघ के रफीक अली विक्रान्त साहू ज्योति सक्सेना सुमनलता यादव रामस्वरूप साहू अँजुला सोनी शिवलाल कहरा राघवेन्द्र शर्मा उदित नारायण माहेश्वरी राकेश बैरागी सुरेश चंद्रा दिनेश साहू देवेन्द्र तिवारी रामचरण सूर्यवंशी दिनेश तिवारी प्रशान्त चतुर्वेदी सहित शिक्षको ने इस मांग का समर्थन किया है

 

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

Related Articles

Back to top button