छत्तीसगढ़

भाजपा नेता अंकुश तिवारी ने लगवाया 18+ वैक्सीन व युवाओं से की जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील

 

वैक्सीन लगवाने के बाद 7 दिन तक सुरक्षित अपने घर मे रहें करें कोविड गाइडलाइन का पालन

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 18+ से 44 साल तक के युवाओ के लिए हाइकोर्ट के फटकार के बाद राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीन लगाना शुरू किया है जिसमे सभी युवक व युवती कोविड का वैक्सीन जल्द लगवा ले किसी के बहकावें में न आये वैक्सीन लगवाने से इम्युनिटी मजबूत होती है अगर वैक्सीन लगवा लिया है और उसके बाद कोरोना हो रहा है तो शरीर को नुकसान नही पहुचाता शरीर को लड़ने की छमता को बढ़ाता है लड़ने में शक्ति देता है बस इस बाद का ध्यान रखे कि वैक्सीन लगवाने से पहले अगर कोई बीमारी है शुगर या बी.पी. या अन्य कोई भी तो चेक कराकर नार्मल रहने पर वैक्सीन लगवाए और वैक्सीन लगवाने के बाद कम से कम 7 दिन तक कोविड गाइडलाइन का पालन करे घर से बाहर न निकले घर मे रहें मेहनत का कार्य न करें और खान पान का ध्यान रखें 7 दिन तक एक्टिव रहता है वैक्सीन का असर

Related Articles

Back to top button