देश दुनिया

COVID-19: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग COVID-19: Congress MP Adhir Ranjan wrote to the President, demanding to call a special session of Parliament

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर उनसे कोविड-19 संकट पर संसद का एक विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है. इस बीच, लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,66,161 मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए.

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 3,754 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,116 हो गई. देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 37,45,237 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.53 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.39 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,86,71,222 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है.

संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 3,754 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 572, कर्नाटक में 490, उत्तर प्रदेश में 294, दिल्ली में 273, तमिलनाडु में 236, पंजाब में 191, छत्तीसगढ़ में 189, उत्तराखंड में 180, राजस्थान में 159, हरियाणा में 151, पश्चिम बंगाल में 124 और गुजरात में 121 लोगों की मौत हुई है.

देश में अब तक 2,46,116 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 75,849, दिल्ली में 19,344, कर्नाटक में 18,776, तमिलनाडु में 15,648, उत्तर प्रदेश में 15,464, पश्चिम बंगाल में 12,327, छत्तीसगढ़ में 10,570 और पंजाब में 10,506 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button