केशकाल: उमेश पटेल ने स्वर्गीय पिता के स्मरण मे जीवन रक्षक दवाइयां अस्पताल में दान की
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG_20210510_102715.jpg)
केशकाल (के शशीधरन)। इन दिनों संपूर्ण राज्य के साथ बस्तर संभाग के कई जिलों को कोरोना रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर द्वारा 15 मई 2021 तक लाक डाउन किया गया है। इसी दौरान जिला कोडागांव में लाक डाउन के चलते गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन में अंधकारमय होने के साथ कोरोना को लेकर जनमानस में डर व खौफ का वातावरण बना हुआ है। कोरोना संक्रमण को दूसरी चरण में लापरवाही के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इस बार संक्रमण की शुरुआत में ही तेज खासी के साथ तेज बुखार व सांस लेने में तकलीफ के कारण संक्रमण भयानक रुप धारण करने की जानकारी डॉ बिसेन प्रभारी कोविड कोंडागांव ने दी है। लोगों को बीमारियों से रक्षा करने हेतु दिनांक 9 मई 2021 को उमेश पटेल ने अपने पिता स्वर्गीय ईश्वर पटेल के स्मरण मे विभिन्न प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयां डॉ डी के बिसेन केशकाल को निशुल्क दान दिया गया है। इस अवसर पर रोशन जमीर अध्यक्ष नगर पंचायत, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर व स्टाफ उपस्थित रहे।