छत्तीसगढ़

थाना प्रभारी सरगांव एवं तहसीलदार सरगांव की सयुक्त कार्यवाही वैवाहिक कार्यवाही में पाये गये अतिरिक्त लोग किया गया 10 हजार रूपये अर्थदण्ड रोपित .Additional people found in the marriage proceedings combined with the police station in-charge Sargaon and Tehsildar Sargaon were fined Rs. 10 thousand.

*थाना प्रभारी सरगांव एवं तहसीलदार सरगांव की सयुक्त कार्यवाही वैवाहिक कार्यवाही में पाये गये अतिरिक्त लोग किया गया 10 हजार रूपये अर्थदण्ड रोपित ..*

मुंगेली/पथरिया// वैश्विक महामारी कोविड -19 के दिशा निर्देशो की जानकारी होने के बाद भी लोगों में जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है। बार – बार समझाईश के बाद लोग अपने – अपने घरो में ना रह कर अनावश्यक रूप से घुम रहे है। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी , अनुभागीय अधिकारी पुलिस श्रीगती साधना सिंह के द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर आमजनों को कोविड -19 के दिशा निर्देशो का पालन कराने संयुक्त अभियान चलाने थाना प्रभारी सरगांव को आवश्यक निर्देश दिया गया जिसके परिपालन में आज दिनांक को सरगांव पुलिस एवं तहसीलदार सरगांव द्वारा आज उपलब्ध बल के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये नगर पंचायत क्षेत्र सरगांव में लगे बाजार एवं लोगो की भीड़ को हटाकर बाजार को बंद कराया गया तत्पश्चात नारायणपुर चौक चंद्रखुरी में अनावश्यक रूप से खडे लोगो को कोविड -19 के प्रोटोकाल के बारे में अवगत कराकर समझाईश देकर कन्टेटमेंट जोन का संयुक्त रूप से निरीक्षण करते ग्राम सांवा बावली पहुंच कर ग्रामीणों को कोविड -19 का प्रोटोकाल का पालन करने की हिदायत देकर ग्राम सांवा एवं बावली की कन्टेटमेंट जोन का निरीक्षण किया गया ग्राम सांवा , बिदबिदा के भ्रमण के दरम्यिान ग्राम बदरा ( ब ) में शादी की सूचना मिली कि शादी में काफी लोग आये हुये है कि ग्राम बदरा ( ब ) पहुंचकर सूचना की तस्दीकी पर वैवाहिक कार्यकम वाले घर में अनुमति से अतिरिक्त लोग मिले जिन्हे दस हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया सरगांव थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा एंव तहसीलदार सरगांव अभिषेक राठौर द्वारा बताया गया कि लोगों में अभी भी जागरूकता का अभाव है । इसलिये सयुक्त कार्यवाही लगातार जारी रख कर लोगो को मास्क सोशल डिस्टेसिंग जैसे वैश्विक महामारी कोविड -19 के दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन कराया जायेगा । जिला प्रशासन एंव सरगांव पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरगांव एंव तहसीलदार सरगांव तथा प्र.आर. कृष्ण कुमार टंडन आर . रामावतार राठौर एंव सुनील खाण्डे की सराहनीय भुमिका रही ।
मुंगेली राजकुमार यादव की खबर

 

 

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button