पूरे हिंदू धर्म रीति रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार संपन्न कराया. वहीं बेटे का फर्ज बुजुर्ग के नौकर करन ने निभाया.और नौकर ने अपने मालिक को अग्नि दी.His last rites were performed according to the custom of the entire Hindu religion. At the same time, son’s duty was carried out by Karan of the elderly, and the servant gave fire to his master.

कोरोना के चलते देश में ऐसा वक्त आ गया है कि अंतिम विदाई में अपनों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. परिवार मजबूरन कमरे में दर्द के आंसू बहा रहा और रिश्तेदार डर के मारे साथ छोड़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस एक बार फिर देवदूत बनकर लोगों की मदद कर रही है. ताजा घटना ग्रेटर कैलाश पार्ट वन की है. 70 साल के सुरेश कुमार बूटा अपने बेटी और पोती के साथ ग्रेटर कैलाश पार्ट वन इलाके में रहते थे. कोरोना संक्रमण से उनका पूरा परिवार बुरी तरह ग्रसित हुआ. 70 साल के इस बुजुर्ग को छोड़कर बाकी पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ. बहू की हालत गंभीर है, लिहाजा वह हॉस्पिटल में एडमिट है.
कुछ दिनों से बुजुर्ग की तबीयत थोड़ी ज्यादा खराब हो रही थी. नौकर के मुताबिक वह उनके कमरे के बाहर उन्हें आवाज दे रहा था, लेकिन काफी देर तक किसी तरह का कोई रिप्लाई नहीं आने पर नौकर ने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ने के बाद देखा कि 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. उसने इस घटना की जानकारी बुजुर्ग के बेटे को दी. वह कोरोना संक्रमित है और घर में ही क्वारनटीन हैं. लिहाजा वो अंतिम संस्कार के लिए नहीं जा सकते थे. ऐसे में बेटे ने अपने सभी रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन प्राकृतिक मौत के बाद भी कोई रिश्तेदार मदद के लिए नहीं आया.
COVID-19छत्तीसगढ़भारतविश्वमनोरंजनवीडियोव्यापारखेललाइफ स्टाइलजरा हटकेधर्म-अध्यात्मविज्ञानसम्पादकीयCG-DPREPaper BREAKING नेपाल और पाक में कोरोना संक्रमण तेज, आस्ट्रेलिया ने बार्डर किए सील, बांग्लादेश ने उड़ानों पर लगाई रोकजानें कोरोना पॉजिटिव मरीज को किन फूड्स का नहीं करना चाहिए सेवनहैरान करने वाला खुलासा: नमक और ग्लूकोज के पानी से बनाए गए थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, 6 आरोपी गिरफ्तारभाजपा-जदयू के खिलाफ बनाएंगे रणनीति, लालू प्रसाद बोले- अभी हम बीमार हैं, पटना आने को कही बड़ी बातइन स्टेप्स की मदद से अपने फोन पर सेट करें मजेदार Caller Tuneडांसर Sapna Choudhary ने ‘घाघरा’ सॉन्ग पर यूं लगाए ठुमके, बार-बार देखा जा रहा Videoपूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित, नौकर ने दी मालिक को मुखाग्निउल्लू जैसी विशेषताएं थी छोटे पंछी जैसे डायनासोर में, जीवाश्म विज्ञानियों ने लगाया पताहस्तरेखा विज्ञान : जीवन में बहुत मुश्किल से सफलता पाते हैं ऐसे लोगCM शिवराज सिंह चौहान ने नेहरू स्टेडियम में बने कोविड क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण Home/भारत/पूरा परिवार हुआ कोरोना … भारत पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित, नौकर ने दी मालिक को मुखाग्नि Admin29 May 2021 9:09 PM x राजधानी में कोरोना का कहर Ads by कोरोना के चलते देश में ऐसा वक्त आ गया है कि अंतिम विदाई में अपनों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. परिवार मजबूरन कमरे में दर्द के आंसू बहा रहा और रिश्तेदार डर के मारे साथ छोड़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस एक बार फिर देवदूत बनकर लोगों की मदद कर रही है. ताजा घटना ग्रेटर कैलाश पार्ट वन की है. 70 साल के सुरेश कुमार बूटा अपने बेटी और पोती के साथ ग्रेटर कैलाश पार्ट वन इलाके में रहते थे. कोरोना संक्रमण से उनका पूरा परिवार बुरी तरह ग्रसित हुआ. 70 साल के इस बुजुर्ग को छोड़कर बाकी पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ. बहू की हालत गंभीर है, लिहाजा वह हॉस्पिटल में एडमिट है. Also Read – हैरान करने वाला खुलासा: नमक और ग्लूकोज के पानी से बनाए गए थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, 6 आरोपी गिरफ्तार कुछ दिनों से बुजुर्ग की तबीयत थोड़ी ज्यादा खराब हो रही थी. नौकर के मुताबिक वह उनके कमरे के बाहर उन्हें आवाज दे रहा था, लेकिन काफी देर तक किसी तरह का कोई रिप्लाई नहीं आने पर नौकर ने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ने के बाद देखा कि 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. उसने इस घटना की जानकारी बुजुर्ग के बेटे को दी. वह कोरोना संक्रमित है और घर में ही क्वारनटीन हैं. लिहाजा वो अंतिम संस्कार के लिए नहीं जा सकते थे. ऐसे में बेटे ने अपने सभी रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन प्राकृतिक मौत के बाद भी कोई रिश्तेदार मदद के लिए नहीं आया. Also Read – भाजपा-जदयू के खिलाफ बनाएंगे रणनीति, लालू प्रसाद बोले- अभी हम बीमार हैं, पटना आने को कही बड़ी बात मजबूर बेटे ने आस-पड़ोस के सभी लोगों को कॉल कर लिया, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. आखिर में बेटे ने स्थानीय एसएचओ रितेश कुमार को इस घटना की सूचना देते हुए उनसे मदद मांगी. हमेशा की तरह ग्रेटर कैलाश पार्ट वन के एसएचओ रितेश कुमार ने तुरंत अपनी टीम को भेजकर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराने का आदेश दिया. लिहाजा दिल्ली पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग को कंधा देकर कालकाजी के श्मशान घाट पर ले जाकर पूरे हिंदू धर्म रीति रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार संपन्न कराया. वहीं बेटे का फर्ज बुजुर्ग के नौकर करन ने निभाया.और नौकर ने अपने मालिक को अग्नि दी. नौकर ने कहा कि जिस तरह से बुजुर्ग की हालत थी और सभी ने मदद के लिए हाथ खड़े कर दिए, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने मदद की, उसने दिल्ली पुलिस को धन्यवाद कहा. वहीं दिल्ली पुलिस के जवानों ने कहा किसी की भी मौत का उन्हें बेहद दुख होता है. लेकिन ऐसे में मजबूर लोगों की मदद करके जो खुशी मिलती है, वह बहुत बड़ी बात है. लिहाजा फर्ज के नाम पर लोगों को कंधा देना यह दिल्ली पुलिस ही कर सकती हैै
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP