मुंगेली थाना सिटी कोतवाली की बड़ी कार्यवाही जुआ खेलते 13 लोग गिरफ्तार 13 people arrested for gambling major action of Mungeli police station city police station
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210509-WA0041.jpg)
मुंगेली थाना सिटी कोतवाली की बड़ी कार्यवाही जुआ खेलते 13 लोग गिरफ्तार
मुंगेली – लाकडाउन अवधि में जुआ सट्टा और अवैध शराब के मामले इन दिनो जोरो पर है, वही इन पर कोई बडी कार्यवाही न होने के चलते ये कारोबारी जहां खुलेआम सट्टा और जुआ के खेल को अंजाम दे रहे है,
मिली जानकारी के अनुसार सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुआ खेलते लगभग 13 लोगो के पकडे जाने की सूचना मिली थी, जिसमें सीटी कोतवाली द्वारा 9 लोगो पर प्रकरण दर्ज करते हुए लगभग 2230/की जब्ती बनाई गई जिसमें क्रमष बंषी देवागन उम्र 65 वर्ष राजेन्द्र वार्ड, हेमदास भास्कर चातरखार, षिवराज निर्मलकर, प्रमोद सोनवानी झगरहट्टा, रामचरण साहू झगरहट्टा, सुरेन्द्र ओगरे मोहतरा, नानू जोषी पेंडाराकापा, राजेन्द्र कुमार खरे झगरहट्टा, प्रहलाद साहू मुंगेली के उपर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई , वही अब सवाल ये उठने लगा है कि जब 13 लोगो के पकडे जाने की जानकारी सामने आ रही थी तब महज 9 लोगो पर की कार्यवाही की गई बाकी लोगो पर कार्यवाही क्यो नही की गई, जिसको देखते हुए पुरा मामला संदेहास्पद नजर आने लगा है ।
मनीष नामदेव
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP