श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 721 वीं जयंती बनाई गई!The 721st birth anniversary of Shri Sant Shiromani Sen Ji Maharaj was made!
श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 721 वीं जयंती बनाई गई!
तखतपुर-संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 721 वीं जयंती शनिवार को घरों में पूजा अर्चना कर मनाई गई!
इस अवसर पर तखतपुर श्रीवास धर्मशाला में सभी व्यवसायिक सेलून संघ पदाधिकारी गण श्री सेन महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शासन के गाइडलाइंस का पालन करते हुए घरों में पूजा कर मनाया गया! इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास सुरेश श्रीवास सत्येंद्र श्रीवास सूरज श्रीवास संजय श्रीवास उपस्थित रहें।
तखतपुर इकाई श्रीवास समाज अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने किया विशेष पूजन-पूजा अर्चना फूल माला कर नारियल मिष्ठान वितरण किया गया जिसमें संत शिरोमणि सेन जी जयंती के अवसर पर अपने – अपने घरों के बाहर 5,7 वा 11 दिए जला कर कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने परिवार समाज और देश की सुरक्षा की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया जिसमें युवा अध्यक्ष श्रीवास समाज इकाई तखतपुर घनश्याम श्रीवास व जितेंद्र श्रीवास मंशाराम श्रीवास लछमन श्रीवास पूरे अपने परिवार उपस्थित थे |