बिलासपुर: युवक एवं युवतियां उत्साह से लगवाएं टीका
बिलासपुर। युवक एवं युवतियां घबराए नही उत्साह से लगवाए टीका वैक्सीन को लेकर इंटरनेट और सोशल मीडिया के कुछ लोगों द्वारा लगातार अफवाह फैलाई जा रही है जो बिल्कुल सही नही है हमें अपने वैज्ञानियो पर भरोसा है। टीकाकरण के बाद महावारी में समस्या आने की खबर पूरी तरह से भ्रामक है ऐसा कुछ भी नही है। यह बातें राष्ट्रीय गौवंश सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम मानिकपुरी ने सोमवार को ऑनलाइन टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु की युवक और युवतियों से कहे। प्रेम ने आगे यह भी कहा कि स्त्री रोग विशेषज्ञ ने यह माना है कि इस वैक्सीन से महावारी पर कोई असर नही होता है। यह कोरी अफवाह है इसका कोई वैज्ञानिक आधार नही है इसलिए बहनों को तनाव मुक्त होकर टीका लगवाना चाहिए इससे मां बनने में कोई समस्या नही है। अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर आंख बंद भरोसा ना करे और वैक्सीन जरूर लगवाए। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोषक आहार लें विटामिन बी को ज्यादा ज्यादा से अपने भोजन में शामिल करें और मास्क को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाए क्योंकि आप सुरक्षित तो परिवार , समाज और राष्ट्र सुरक्षित रहेगा ।
पहल –
1. तरह तरह के अफवाहों पर ना दें ध्यान
2.महावारी के दौरान भी लगवा सकते है टिका