केशकाल जनपद पंचायत की सराहनीय पहल, स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करवाई आवश्यक दवाइयां
केशकाल। केशकाल जनपद पंचायत द्वारा कोरोना से लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग की मदद हेतु सराहनीय पहल की गई है। जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद विकास निधि हेतु मिलने वाली 15वें वित्त की राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में नगरवासियों की सुविधा हेतु जीवन रक्षक दवाएं, इंजेक्शन व आवश्यक सामग्रियां खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिसेन के समक्ष प्रदान किया।
इस विषय पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने बताया कि जनपद पंचायत में 15वें वित्त की राशि जिसका उपयोग पंचायतों विकास हेतु किया जाता है। हमने सर्वसहमति से निर्णय लिया कि पंचायत की इस राशि का हम लोगों के जीवन की रक्षा के लिए उपयोग किया जाए। इसके लिए हमने आज जीवन रक्षक दवाइयां, इंजेक्शन आदि क्रय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन को प्रदान किया है। हमारा यही प्रयास है कि लोगों की सुविधा हेतु हम स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें ताकि हमें जल्द से जल्द कोरोना से निजात मिले। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, उपाध्यक्ष गिरधारी लाल सिन्हा, जनपद पंचायत के सीईओ शिवलाल नाग, जनपद सदस्य सतीश नाग, वीरेंद्र महेश बघेल आदि मौजूद रहे।