कोरोना वायरस ने जिला जेल जाजगीर को अपनी चपेट में ले लिया है,जेल के 45 बंदियों मिले कोरोना पाजीटिव Corona virus has caught Jazgir in the District Jail, 45 jail inmates found Corona positive,
जांजगीर चाम्पा ब्रेकिंग
कोरोना वायरस ने जिला जेल जाजगीर को अपनी चपेट में ले लिया है,जेल के 45 बंदियों मिले कोरोना पाजीटिव,
सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
30 अप्रैल को जिला जेल में 2 कैदी कोरोना के लक्षण सर्दी,बुकर आने जिले आरटीपीसीआर जांच में हुए कोरोना संक्रांति,
गंभीर स्थिति होने के कारण 65 वर्षीय 1 कैदी को दिव्यग कोविड केयर अस्पताल में किया गया भर्ती,
स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलेंस टीम भेजकर जिला जेल में बंदियों का कर रहे आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट,
44 बंदियों का अलग से जिला में बेराक में आइसोलेशन वार्ड बना कर किया जा रहा उपचार,
स्वास्थ्य वीभग की टीम के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजो को समय पर दिया जावेगा दवाई का डोज,
वर्तमान में 321 कैदी जिला जेल में मौजूद,अन्य सभी कैदियों का किया जा रहा कोरोना जांच,
अरविंद कुमार पांडेय उप जेल निरीक्षक(जेल पहरी) जिला जेल जांजगीर ने की पुष्टि।