छत्तीसगढ़

शहर के अलबेलापारा में जहां BJP और VHP के साथ बजरंग दल का भी कार्यालय है और यहां स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रखी देवी – देवताओं के साथ तोड़फोड़ के अलावा छेडख़ानी की भी जानकारी मिली है

 

स्लग-शहर के अलबेलापारा में जहां BJP और VHP के साथ बजरंग दल का भी कार्यालय है और यहां स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रखी देवी – देवताओं के साथ तोड़फोड़ के अलावा छेडख़ानी की भी जानकारी मिली है

एंकर कांकेर- शहर के अलबेलापारा में जहां BJP और VHP के साथ बजरंग दल का भी कार्यालय है और यहां स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रखी देवी – देवताओं के साथ तोड़फोड़ के अलावा छेडख़ानी की भी जानकारी मिली है

 

हालांकि जिले का कोई यह पहला मामला नहीं है और इसके लिये Bajrangdal को सड़क में खडा़ होकर आंदोलन व प्रदर्शन करना पडा़ लेकिन Corona संक्रमण और लॉकडाऊन के बीच इस प्रकार की घटना का होना Police पर कई सवाल खडा़ करता है !
यह घटना कब की है इसके पीछे किसकी साजिश हो सकती है पर यह घटना ने पुनः प्रशासन को भी सवालों के घेरे में लाकर खडा़ कर दिया ,, क्योंकि मंदिर के नजदीक ही पुलिस और प्रशासन का पूरा महकमा का निवास के साथ MLA का भी निवास इसी सिविल लाइन में ही है ?
लगातार धार्मिक स्थलों पर आक्रमण व तोड़फोड़ को लेकर क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच करने के साथ ” सुरक्षा ” की बात भी लिखी थी और इस पर संबंधित विभागों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के DGP को जबावदेही के साथ पत्र का अवलोकन कर मंदिरो की सुरक्षा के अलावा जांच की भी बात अंकित है पर फिर इस प्रकार की घटना ने हिन्दू संगठनों को प्रशासन के खिलाफ आवाज़ उठाने मजबूर व मजबूत कर दिया है !

Related Articles

Back to top button