अपराधछत्तीसगढ़

जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू

 

स्लग- जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू

एंकर -कांकेर- जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण आज से प्रांरभ हो गया है। जिला मुख्यालय कांकेर में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था, इसके अलावा सभी विकासखण्डों में भी टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे, जहाॅ पर अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल परिवारों के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आई.के.सोम ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र एवं शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव के टीकाकरण केन्द्र कांकेर का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि सायं 04 बजे तक कांकेर जिले में 869 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें अंत्योदय परिवार के 48 हितग्राही, बीपीएल परिवार के 266 और एपीएल परिवार के 555 हितग्राही शामिल है। डाॅ. सोम ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में अंत्योदय परिवार के 09, बीपीएल 12 एवं एपीएल 65 और शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव में बीपीएल 08, एपीएल 103 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर में अंत्योदय परिवार के 03, बीपीएल 32, एपीएल 150 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल बीपीएल 08,

 

एपीएल 37 और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के टीकाकरण केन्द्र सिविल अस्पताल पखांजूर में अंत्योदय 29, बीपीएल 154, एपीएल 90 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर में अंत्योदय 04, बीपीएल 36, एपीएल 60 तथा टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़ में अंत्योदय परिवार के 03 हितग्राही, बीपीएल के 16 और एपीएल परिवार के 50 हितग्राहियों द्वारा सायं 04 बजे तक अपना टीकाकरण कराया गया था। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आई.के. सोम ने जिले के नागरिको से टीकाकरण केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील जिले के नागरिको से किया है।

Related Articles

Back to top button