खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

धनोरा का शीतला तालाब प्रशासन की अनदेखी का शिकार

दुर्ग – राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री ने नरवा घुरवा योजना के तहत ग्रामीण अंचल में लोगो के हितार्थ के लिए इस योजना को भलिभुत करने हेतु ग्रामीण अंचल में पेयजल एवं निस्तारी हेतु एक दूरगामी योजना बनाकर समस्त प्रदेश में किसानों एवं ग्राम वासियों के जीवन स्तर स्वस्थ बनाने के लिए अच्छा प्रयास किया गया है, परन्तु इस योजना को ठेंगा दिखानते हुए जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी इस योजना को भलिभुत होने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है, जिसका ताज़ा प्रमाण है ग्राम धनोरा में स्थित शीतला तालाब, शीतला तालाब कहने से ये छत्तीसगढ़ गाव का सबसे मुख्य तालाब होता है, ग्राम धनोरा में स्थित शीतला तालाब की साफसफाई तो दूर की कौड़ी साबित हो रही है जिसको लेकर क्षेत्र के स्थानीय विधायक जो वर्तमान ने राज्य के गृह मंत्री भी है, और पूर्व विधायक श्रीमती रमशिला साहू का ग्राम वासियों के प्रति उदासीन रवैया होने के कारण आज उक्त पुरे तालाब में जलकुम्भी एवं लोगो के घरों में स्थित शौचालयों से निकलने वाले गंदे पानी का जमाव हो रहा है, जिसके कारण ना ना प्रकार की संक्रामक बीमारियाँ होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है, उसके साथ ही धनोरा गाव के पशु भी उक्त तालाब का पानी पीना पसंद नहीं करते ! इसकी शिकायत कई बार शासन प्रशासन में बैठे अधिकारिओं को की जा चुकी है लेकिन उक्त अधिकारीयों के कानों तक झु नहीं रेंग पाई है जिसके कारण धनोरा ग्राम के अन्दर आने वाले बरसात के मौसम में संक्रामक बिमारियों को निमंत्रण देने की बाट जोह रहे है !

Related Articles

Back to top button