छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक के साथ पूरी पुलिस की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में उतरी The entire police team along with the Superintendent of Police landed in rural areas

*पुलिस अधीक्षक के साथ पूरी पुलिस की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में उतरी ।
*लगातार दूसरे दिन 15 से अधिक टीमो ने 40 से अधिक ग्रामो में जागरूकता अभियान चलाया ।

 

रवि तंबोली ,कान्हा तिवारी,
रतनपुर -ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में अलग अलग थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ कोटा , बेलगहना और रतनपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा , SDOP कोटा स्नेहिल साहू और डीएसपी निमिषा पांडे के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा लगभग 15 से अधिक टीमों के साथ सर्वाधिक प्रभावित लगभग 40 गांव का दौरा कर लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारी एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया इस दौरान ग्रामीण जनों को जनो को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया गया । पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा विभिन्न थानों में जाकर पुलिसकर्मियों को भी कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई और उनके समस्याओ के सम्बंध में जानकारी ली गई । यह अभियान इसी प्रकार लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button