देश दुनिया

आसानी से पा सकते है कोरोना महामारी पर काबू: दीपक यादव Corona epidemic can be overcome easily: Deepak Yadav

आसानी से पा सकते है कोरोना महामारी पर काबू: दीपक यादव

– अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने की गरीबों की हर सम्भव सहायता करने की अपील

– कोरोना महामारी के संकटकाल में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मीड़ियाकर्मियो से लेकर किसानों के कार्यो की सराहना की

बागपत। विवेक जैन

प्रसिद्ध समाजसेवी और अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दीपक यादव ने लोगों से कहा है कि हम भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर आसानी से कोरोना महामारी पर काबू पा सकते है। कहा कि अगर हम दृढ़ संकल्प होकर देश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बतायें गये दिशा-निर्देशों का पालन करें तो कोरोना महामारी को कुछ महीनों में ही देश से समाप्त कर सकते है। दीपक यादव ने कहा कि देश गंभीर संकट से गुजर रहा है। काफी संख्या में लोग इस महामारी में बेरोजगार हो चुके है। उन्होने लोगों से अपनी सामर्थ्य के अनुसार ऐसे लोगों की सहायता करने की अपील की, जिनके पास भोजन की व्यवस्था नही है, दवाईयाॅं खरीदने के लिये पैसा नही है, अस्पतालों तक पहुॅचने के लिये साधन नही है। उन्होने कोरोना महामारी के संकटकाल में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीड़िया, सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये लोग इस महामारी में जिस प्रकार अपने कार्य प्रति पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे है वो बहुत ही सराहनीय है। उन्होने उन सभी एनजीओ का भी शुक्रिया अदा किया जो महामारी से पीड़ित लोगों की विभिन्न माध्यमों से सहायता कर रहे है। उन्होने किसानो की भी तारीफ की जिनकी वजह से लोगों को इस महामारी में भी खाने के लिये सब्जियाॅ और अनाज उपलब्ध हो पा रहा है। उन्होने लोगों से कहा कि महामारी इस देश से आसानी से समाप्त हो सकती है, अगर वह मास्क का इस्तेमाल करें, आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, समय-समय पर हाथों को धोते रहे, अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले।

Related Articles

Back to top button