भारतीय राष्ट्रीय छात्र सगठन द्वारा 18 वर्ष व उसके अधिक उम्र के लोगो को वेक्सीन उपलब्ध कराने हेतु लगातार केंद्र सरकार से माग कर रही है Indian National Students Organization is constantly seeking the Central Government to provide vaccine to the people of 18 years and above.
भारतीय राष्ट्रीय छात्र सगठन द्वारा 18 वर्ष व उसके अधिक उम्र के लोगो को वेक्सीन उपलब्ध कराने हेतु लगातार केंद्र सरकार से माग कर रही है पिछले दिनों एन एस यू आई के सभी कार्यकर्ताओ द्वारा इस संदर्भ में सभी अपने अपने घरों से तख्तीपर नार लिख कर सोशल मिडिया के माध्यम से सभी से विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी के सभी नेताओं ने भी अपना समर्थन देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय रखी थी इसी कड़ी को आज आगे बढ़ाते हुए एन एस यु आई के नेता सांसद निवास के सामने सोशल डिस्टेंसिन के साथ धरने पर बैठ गए तथा अपनी मांग रखते हुए कहा कि आप मोदी जी से बात कीजिये एवम छत्तीसगढ़ एवं बिलासपुर के युवाओं के लिए टीके का प्रबंध करवाईये केंद्र सरकार ने घोषणा तो कर दी पर टिके उपलब्ध नही करवा पाए जहाँ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 75 लाख टीको का आर्डर था वही महज 1.50 लाख ही टिके आपाये सभी की यह मांग है कि एक टीका एक दर होना चाहिए
धरने पर मुख्य रूप से बिलासपुर एन एस यू आई जिलाध्यक्ष तंमीत छाबड़ा प्रदेश सचिव लकी मिश्रा, अभिलाष रजक , जिलामहासचिव विवेक साहू, जिला सचिव सिद्धात बत्रा उपस्तिथि थे