छत्तीसगढ़

गरीब परिवारों को निःशुल्क दिया जायेगा दो महीने का चांवल Poor families will be given free two-month change

गरीब परिवारों को निःशुल्क दिया जायेगा दो महीने का चांवल

कांकेर – राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले के गरीब परिवारों को दो महीने मई एवं जून माह का चांवल एकमुश्त निःशुल्क दिया जायेगा। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी ने सभी उचित मूल्य दुकान संचालकों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले के समस्त अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार, प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी, अन्नपूर्णा, एकल निराश्रित एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारी परिवारों को दो महीने का चांवल एक साथ निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।
अंत्योदय राशन कार्डधारी एक सदस्यीय परिवार को 80 किलो, दो सदस्यीय परिवार वाले राशन कार्डधारी को 90 किलो, तीन सदस्यीय परिवार को 100 किलो, चार सदस्यीय परिवार को 110 किलो और पांच सदस्यी अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार को 120 किलो चांवल दिया जायेगा। इसी प्रकार प्रथमिकता वाले राशन कार्डधारी एक सदस्यीय परिवार को 20 किलो, दो सदस्यीय राशन कार्डधारी परिवार को 40 किलो, तीन सदस्यीय परिवार को 70 किलो, चार सदस्यीय परिवार को 80 किलो, पांच सदस्यीय राशन कार्डधारी परिवार को 100 किलो और छः सदस्यीय प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी परिवार को 120 किलो चांवल दिया जायेगा। इसके अलावा एपीएल परिवारों को पूर्व की भांति निर्धारित दर पर चांवल का वितरण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button