शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर प्रदेश में कोरोना महामारी के विषम समय में पूरे प्रदेश में कार्य कर रहे पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वायरस का दर्जा देने की मांग Shiv Sena State General Secretary Chandramouli Mishra wrote a letter to Chief Minister Chhattisgarh to give frontline corona virus status to journalists working in the entire state during the odd times of the corona epidemic in the state.
रायपुर ,शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर प्रदेश में कोरोना महामारी के विषम समय में पूरे प्रदेश में कार्य कर रहे पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वायरस का दर्जा देने की मांग किया है ।विदित हो कि पूरे प्रदेश में जब से कोरोना बीमारी फैली है तबसे पत्रकार प्रशासन के साथ कंधे से
कंधा मिलाकर पूरे प्रदेश में पत्रकारिता कर जनता के बीच सही समाचार पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान कई पत्रकार साथियों एवं उनके परिजन भी इस बीमारी की चपेट में आने के कारण काल काल्वित हो गए। फिर भी पत्रकारों ने अपने मनोबल को कम नहीं करते हुए निरंतर पत्रकारिता कर जनता को सही समाचार पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। शिवसेना सरकार से मांग करती है कि कोरोना बीमारी के समय पत्रकारिता के दौरान जिन पत्रकार साथियों एवं उनके परिवारों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उन्हें सरकार मुआवजा ते हुए अविलंब छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वरियर्स का दर्जा दे। क्यों कि देश की कई सरकारों ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वायरस का दर्जा दिया हुआ है ।अगर छत्तीसगढ़ में भी पत्रकार साथियों को फ्रंटलाइन कोरोना वायरस का दर्जा दिया जाता है तो पत्रकार अपने परिवार एवं अपने जीवन के प्रति निर्भीक होकर पत्रकारिता कर सकेंगे। चंद्रमौली मिश्रा, शिवसेना प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ राज्य9575864200